अल्लू अर्जुन के बारे में जानकारी 2023 | Allu Arjun Biography in hindi

अल्लू अर्जुन के बारे में जानकारी, करियर, फिल्मे, पुरस्कार, नेटवर्थ, (Allu arjun biography in hindi), biography, Age, Wife, Movies, Facts

INFOGYANS

अल्लू अर्जुन का नाम हम सभी ने सुना है और उनकी कई सारी फिल्में हमने देखी है लेकिन उनके जीवन शैली एवं कार्यों के बारे में हमें संपूर्ण जानकारी ना होने की वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते हैं जैसे कि Allu Arjun Wikipedia in hindi ,इसलिए मैं आज आप को उन के बारे में बताऊंगा।

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 में हमारे भारत देश के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में हुआ था इनके माता का नाम निर्मला अल्लू था तथा इनके पिता का नाम अरविंद अल्लू था। इनके पिता एक फिल्म प्रदूषण थे तथा इनकी मां गृहिणी स्वरूप काम किया करती थी।

INFOGYANS

Allu Arjun Information in Hindi

Full NameAllu Arjun
ProfessionActor
Date of Birth8 April 1983
Age (as of 2023)40 Years
Height (approx.)in Feet Inches- 5’ 9”
Weight (approx.)in Kilograms- 69 kg
BirthplaceChennai, Tamil Nadu, India
HometownHyderabad, India
NationalityIndian
WifeSneha Reddy
Children1) Allu Arha (born in 2016)
2) Allu Ayaan (born in 2014
FatherAllu Aravind (Producer)
MotherNirmala
Net Worth$7 million
SchoolSt. Patrick School, Chennai
CollageMSR College, Hyderaba
Educational QualificationBBA
Address He has 2 houses in Hyderabad.
Watch this video for the inside pics of his house: Allu Arjun’s Luxurious House

अल्लू अर्जुन के परिवार में लगभग कई लोग फिल्मों में कार्य किया करते हैं चिरंजीवी जो इनके फूफा है वह भी साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज में एक एक्टर स्वरूप कार्य करते हैं तथा इनके चाचा भी एक एक्टर है।

अल्लू अर्जुन की प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल में हुई तथा उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज में पूर्ण करें।]

Read Also- Udit narayan biography in hindi

Allu arjun Career

अल्लू अर्जुन ने अपनी पहली फिल्म डैडी कारी उसमें उनको अत्यधिक ख्याति प्राप्त नहीं हुई लेकिन उनकी दूसरी फिल्म गंगोत्री जिसके निर्देशक राघवेंद्र राव जी थे वह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आए तथा सन् 2004 में इनकी दूसरी फिल्म आर्य यह भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा हिट रही और तभी से अल्लू अर्जुन का नाम सभी युवाओं में फैल गया।

तथा इनकी तीसरी हिट फिल्म जिसका नाम बन्नी था वह सन 2005 में रिलीज करी गई और यह फिल्म भी लोगों को बेहद पसंद आई तथा सन् 2006 में इनकी हैप्पी नाम की फिल्म रिलीज की गई लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अत्यधिक कमाई ना कर सकी।

सन 2007 में उनकी पांचवी फिल्म जिसका नाम देशमुदुरु था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा हिट रही इस फिल्म के निर्देशक जगन्नाथ जी थे और यह फिल्म इस वर्ष की पहली फिल्म हिट फिल्म रही क्योंकि इसने 1 सप्ताह में ही 12.58 करोड़ की कमाई की।

अल्लू अर्जुन की ऊपर की चार से पांच फिल्मों को मलयालम में अनुवाद किया गया जिस वजह से यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई और वह काफी लोकप्रिय हो गए जैसे उनके देसमुदुरु फिल्म को हीरो नाम रख दिया गया तथा गंगोत्री को बदलकर सिम्हाकुट्टी रखा गया इस वजह से इनको लोगों में अत्यधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई।

सन 2009 में अल्लू अर्जुन की आर्य 2 रिलीज हुई या फिल्म उनकी पहली फिल्म जो सन 2004 में रिलीज हुई थी उसी से मिलती-जुलती कहानी थी और इस फिल्म में अभिनय अल्लू अर्जुन ने ही किया था इस फिल्म को रिलीज करते समय कई तरह के राजनीतिक संकट आए थे लेकिन तत्पश्चात इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपए की कमाई की और इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में अंकित किया गया। इस फिल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल भी थी।

Allu Arjun Movies List

1985 Vijetha
1986 Swati Mutyam
2001 Daddy
2003 Gangotri
2004 आर्य
2005 बन्नी
2006 Happy
2007 Desamuduru,
Shankar Dada Zindabad
2008 Parugu
2009 Arya 2
2010 Varudu, Vedam
2011 Badrinath
2012 Julayi
2013 Iddarammayilatho
2014I Am That Chang,
Yevadu, Race Gurram
2015 Satyamurthy ,Rudhramadevi
2016Sarrainodu
2017 Duvvada Jagannadham
2018 Naa Peru Surya, Naa Illu India
2020Ala Vaikunthapurramuloo
2021 Pushpa: The Rise

Allu Arjun Nandi Awards list

  • सन 2003 में सिनेमा पुरस्कार संतोषम फिल्म पुरस्कार नंदी पुरस्कार जैमिनी टीवी अवार्ड
  • सन 2004 में नंदी पुरस्कार संतोषम फिल्म पुरस्कारसिनेमा पुरस्कार जैमिनी टीवी अवार्ड यह सब उन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता स्वरूप दिया गया।
  • सन 2005 में इनको संतोषम फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार के लिए दिया गया था तथा सन् 2007 में इनको सिनेमा पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता संतोषम फिल्म अवार्ड के लिए भी इनको सर्वश्रेष्ठ युवा के लिए दिया गया।
  • सन 2008 में फिल्म फेयर अवार्ड साउथ इनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तेलुगु के लिए दिया गया तथा नंदी पुरस्कार एवं संतोष फिल्म अवार्ड सिनेमा पुरस्कार साउथ स्कोप सिनेमा अवार्ड दिया गया।
  • सन 2009 मैं इनको साउथस्कोप सिनेमा अवार्ड दिया गया।
  • सन 2010 में इनको नंदी पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड पुरस्कार तथा साउथस्कोप सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Allu Arjun Personal life

अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेडी है इनकी शादी 6 मार्च 2011 मैं हुई थी इन दंपति को दो संताने प्राप्त हुई एक पुत्र एवं एक पुत्री। पुत्र का नाम इन्होंने अयान अल्लू का जन्म सन 2014 में हुआ था तथा पुत्री का नाम अर्हा अल्लू रखा जिसका जन्म सन 2016 में हुआ था।

Allu Arjun Facts

  • अल्लू अर्जुन को थाई और मैक्सिकन भोजन खाना पसंद है।
  • इनकी पसंदीदा फिल्म इंद्र है
  • अल्लू अर्जुन को पुस्तकें पढ़ना पसंद है और वह भी व्यक्तिगत विकास की पुस्तकें।
  • अल्लू अर्जुन के पसंदीदा अभिनेत्री रानी मुखर्जी हैं तथा अभिनेता उनके फूफा चिरंजीवी है।
  • स्कूल एवं कॉलेज के दिनों में अल्लू अर्जुन मार्शल आर्ट एवं जिमनास्टिक में बहुत अच्छे थे।
  • अल्लू अर्जुन एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है।

Allu Arjun Networth

अल्लू अर्जुन सिर्फ एक्टिंग करके पैसा कमाते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है वह अगले करने के साथ-साथ खुद का बिजनेस भी करते हैं अपना पैसा एक कार कंपनी में इन्वेस्ट करके रखा है तथा इनका खुद का होटल है तथा यह कई सारे नाइट क्लब के मालिक हैं जिसमें अधिक से अधिक पैसा कमा रहे हैं।

अल्लू अर्जुन इन सभी जगहों से पैसा कमा कर कुल 3 अरब की संपत्ति बना ली है और यह संपत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि अल्लू अर्जुन के फैन फॉलोइंग फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अधिक हो जाने की वजह से इनके द्वारा की गई सभी फिल्में हिट होती है जिस वजह से यह फिल्मों के अधिक से अधिक पैसे चार्ज करते हैं।

Allu Arjun Famous Dialogues In Hindi

सिगरेट पैकेट पर वॉर्निंग होती है कि उसे पीने वाला मौत को गले लगा रहा है, लेकिन मेरी बात अलग है, मैं डायरेक्ट मरता हूँ लेकिन वार्निंग कभी नहीं देता|

लॉजिक कोई नहीं मानता, सबको मैजिक चाहिए, इसीलिए तो यहां साइंटिस्ट की बजाये बाबा फेमस है|

जैसे दाने दाने पर खाने वाले का नाम लिखा होता है, वैसे ही एक गोली पर तेरा नाम लिखा है…और वो गोली मेरी बंदूक में है|

मुझसे पंगा लेने के लिए ब्रांड नहीं पिछवाड़े में दम होना चाहिए, वो भी टन टन भर के…देखना है…

जनरली हमारी जनरेशन के लोग प्लान करके काम करते हैं, लेकिन मैं काम करते करते प्लान कर लेता हूँ|

मैं जंगल का वो शेर हूँ कि जिसने जंगल में एक बार पैर रखा तो कोई परिन्दा पर नहीं मार सकता|

तूने जो पाप किए हैं, उसका बिल तुझे ही भरना पड़ेगा..

एनीटाइम…एनीवेयर…एनीबडी…नैनू रेडी|

Conclusion

दोस्तों भी हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया allu arjun biography in hindi। अगर आपको यह पसंद आया तो आप इस अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment