अमिताभ बच्चन जी के बारे में जानकारी 2021 | Amitabh bachchan biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन जी के बारे में बताने वाले हैं अर्थात आज का हमारा विषय है amitabh bachchan biography in hindi। अमिताभ बच्चन का नाम हम सभी ने अपने जीवन में सुना है लेकिन उनके बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है जिस वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि biography of amitabh bachchan in hindi , amitabh bachchan biography in hindi language

तो चलिए शुरू करते हैं

अमिताभ बच्चन जी के बारे में जानकारी | Amitabh bachchan biography in hindi | biography of amitabh bachchan in hindi

INFOGYANS

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था इनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन की माता का नाम तेजी बच्चन था। इनका जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के कायस्थ परिवार में हुआ था इनके पिता एक महान और प्रसिद्ध कवि थे जिन की कविताएं एवं रचनाएं वर्तमान समय में बच्चों की बुकों में उनको पढ़ने के लिए दिया जाता है इनकी माता कराची शहर से संबंध रखती हैं क्योंकि उस समय हमारा भारत देश और पाकिस्तान एक में ही था।

उनके पत्नी का नाम जया बच्चन है जिसके साथ इनकी शादी 1973 में हुई थी। अमिताभ बच्चन तथा जया बच्चन को दो संतान प्राप्त हुई एक लड़का तथा एक लड़की उनकी बेटी का नाम से आता बच्चन तथा उनके बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है। अमिताभ बच्चन के पिता जी हरिवंश राय बच्चन अंग्रेजी में बीए की डिग्री प्राप्त की थी। जिस वजह से इनकी बचपन की शिक्षा पर बहुत ध्यान दिया गया इनकी प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी बायस हाई स्कूल जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में मौजूद है वहां से प्राप्त की थी उसके बाद इन्होंने शेरवुड कॉलेज नैनीताल से अपने हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण की इसके पश्चात उन्होंने अपनी शिक्षा किरोड़ीमल कॉलेज जो दिल्ली में है वहां से पूरी की थी। इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है।

अमिताभ बच्चन अपने पढ़ाई दिल्ली में पूर्ण करने के बाद कोलकाता गया और उन्होंने वहां पर पूरे 7 साल तक काम किया उसके पश्चात वह मुंबई आ गए। अमिताभ बच्चन सन 1969 में बॉलीवुड में आए थे। अमिताभ बच्चन सन 1969 में भुवन शोम नाम की एक फिल्म में अपना आवाज दिया वह फिल्म कई तरह के अवार्ड जीती। उसके पश्चात इनके करियर के शुरूआत एक फिल्म सात हिंदुस्तानी से हुई। इनका मानना था कि काम को ढूढने के लिए इनको लोगों के दरवाजे पर जाना पड़ता है जिससे भविष्य में एक अच्छा कैरियर बन पाएगा ।

अमिताभ बच्चन कई सारे हिट फिल्मेंकरी है जिनका नामइस तरह है। 1971 मैं इन्होंने आनंद नाम की फिल्म में कार्य किया। 1973 में जंजीर फिल्म में कार्य किया। और इनके साथ ट्रैक्टर थी जया भादुरी।सन1975 इन्होंने शोले फिल्म कार्य किया और और इनका साथ दिए थे धर्मेंद्र जी ने यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा चली थी लोगों द्वारा यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी और वर्तमान समय में भी इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है

उसके पश्चात अमिताभ बच्चन 1978 में उन्होंने डॉन फिल्म में कार्य किया जो बहुत ज्यादा हिट रही है उसके पश्चात अमिताभ बच्चन ने सन 1969 में काला पत्थर में कार्य किया वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा प्रचलित हुई और इस फिल्म में इनका को एक्टर थे शशि कपूर उसके पश्चात अमिताभ बच्चन ने 1981 में याराना फिल्म में कार्य किया याराना फिल्म इस साल के इनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक और इस फिल्म में उनका साथ दिए थे अजमत खान और नीतू सिंह ने।

1982 में अमिताभ बच्चन ने नमक हलाल फिल्म में अभिनय किया उस फिल्म में उनके को एक्टर शाशि कपूर जी थे उसके पश्चात अमिताभ बच्चन ने कुली फिल्म को 1983 में किया। अमिताभ बच्चन ने जयप्रदा के साथ सन 1984 में शराबी फिल्म में अभिनय किया यह फिल्म भी उनकी बहुत ज्यादा प्रचलित हुई उसके पश्चात 1990 की इनकी सबसे हिट फिल्म अग्निपथ इन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कार्य किया।

1992 में अमिताभ बच्चन श्रीदेवी के साथ मिलकर खुदा गवाह फिल्म में कार्य किया उसके पश्चात सन 2000 में इन्होंने मोहब्बतें फिल्म में शाहरुख खान तथा ऐश्वर्या राय के साथ कार्य किया यह फिल्म इनकी बहुत ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही 2001 में कभी खुशी कभी गम में इन्होंने जया बच्चन और शाहरुख खान के साथ इन्होंने फिल्म की आजाद फिल्म वर्तमान समय में भी दर्श को द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है।

अमिताभ बच्चन ने सन 2003 में बागबान फिल्म में कार्य किया यह फिल्म देखने वाले दर्शकों को बहुत पसंद आई क्योंकि यह फिल्म जो भी व्यक्ति देखता था वह वह भावुक हो जाता था इस फिल्म में सलमान खान और हेमा मालिनी इनके को ऐक्टर थे। सन 2004 में उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार अजय देवगन तथा ऐश्वर्या राय के साथ कार्य किया उसके पश्चात अभिषेक बच्चन कैटरीना कैफ के साथ मिलकर इन्होंने सन 2005 में सरकार फिल्म में कार्य किया।

सन2005 में ब्लैक में इनके साथ रानी मुखर्जी
सन2007 में चीनी कप में इनके साथ तबू, परेश रावलत थे
सन2009 में पा में इनके साथ अभिषेक बच्चन,विध्या बालन थे
सन2016 में पिंक में इनके साथ तापसी पन्नु,किर्ती कुलकर्णी, अंगद बेदी थे
सन 2018 में 102 नॉट आउट में इनके साथ ऋषि कपूर थे

फिल्मों के साथ इन्होंने कई सारी ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं जैसे गुजरात टूरिज्म पल्स पोलियो आईसीआईसीआई बैंक जस्टि्डायल कैडबरी तनिष्क लेटेस्ट टीवीसी पाकर इको फ्रेंडली क्लीनिक प्रोजेक्ट कल्याण ज्वेलर्स मारुति सुजुकी कार नवरत्न तेल तथा जेन मोबाइल।

अपने उसूलों को बहुत ज्यादा पक्के हैं जिस वजह से यह अपना जीवन सही ढंग से टाइम टेबल बनाकर बिताते हैं अमिताभ बच्चन को समय के साथ अपने जीवन को परिवर्तन करना बहुत ज्यादा पसंद है जिस वजह से इन्होंने अपने कपड़ों का भी बहुत ध्यान रखा अमिताभ बच्चन को अभी भी पढ़ने लिखने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है और इसके कारण इनको पेन कलेक्शन का भी बहुत शौक है इन्होंने अपने पिता से लिखने और बोलने की आदत सीखे। अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री के कहने पर गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फ्री में इसका विज्ञापन किया

Read Also – Mukesh ambani biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों की हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया amitabh bachchan biography in hindi। अगर आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो आप उसके लिए हमें कमेंट कर सकते हैं और यदि आप को उनके के बारे में हमसे कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment