अरिजीत सिंह के बारे में जानकारी 2021 | Arijit singh biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं अरिजीत सिंह के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है arijit singh biography in hindi। अरिजीत सिंह का नाम हम सभी ने सुना है लेकिन उनके जीवन शैली एवं कार्यों के बारे में हमें अत्यधिक जानकारी नहीं है जिस वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि biography of arijit singh in hindi , arijit singh wikipedia in hindi। इसलिए मैं आपको आज उनके बारे में बताऊंगा।

तो चलिए शुरू करते हैं।

अरिजीत सिंह के बारे में जानकारी | Arijit singh biography in hindi | biography of arijit singh in hindi

INFOGYANS

अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 में हमारे भारत राष्ट्र के पश्चिम बंगाल राज्य में हुआ था इनके पिता पंजाबी छोटा था इनकी माता बंगाली थी।

वर्तमान समय में अरिजीत सिंह एक बहुत ही प्रसिद्ध सिंगर बन चुके हैं इनके द्वारा गाए गए सभी गाने लोगों को बेहद पसंद आते हैं यह जब भी कुछ गाते हैं वह लोगों में फैल जाता है लोगों को बहुत पसंद होता है इसी तरह सन 2005 में सोनी टीवी द्वारा एक रियलिटी शो जिसका नाम था फेम गुरुकुल वह आयोजित किया गया उस शो में हिस्सा लेने के लिए अरिजीत सिंह को उनके गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी जी ने बनाया क्योंकि अरिजीत सिंह को उस शो में हिस्सा लेने का बिल्कुल भी मन नहीं था लेकिन जब उनको पता चला कि उस शो में शंकर महादेवन जी भी जुड़े हुए हैं तब उन्होंने उस शो में जाने का फैसला किया।

अरिजीत सिंह के गुरु का मानना था कि क्लासिकल म्यूजिक अब बहुत पुराना हो चुका है जिस वजह से उनको नए तौर-तरीके के गाने को सीखने के लिए इस शो में हिस्सा लेना चाहिए और अर्जित सिंह इस शो के लिए चुने गए और टॉप सिक्स तक पहुंचे लेकिन जनता के कम वोट की वजह से वह इस शो से बाहर हो गए लेकिन इस शो पर जाने से वह टीवी पर आए और इसी वजह से इनकी फैन फॉलोइंग थोड़ी बढ़ गई।

तत्पश्चात अरिजीत सिंह ने सोनी टीवी के एक दूसरे रियालिटी शो जिसका नाम था 10 के 10 ले गए दिल में हिस्सा लिया इसमें फेम गुरुकुल एवं इंडियन आइडल शो के प्रतियोगियों का भी म्यूजिकल फेस ऑफ था लेकिन अरिजीत सिंह ने यह शो जीत लिया जिस वजह से लोगों में इनकी चाहत और ज्यादा बढ़ने लगी।

इसी वजह से अर्जित सिंह ने खुद का सेटअप बनाया और उसके कुछ दिन पश्चात उन्होंने शंकर एहसान लॉय तथा विशाल शेखर एवं मिथुन के साथ उनके असिस्टेंट में जो प्रोग्राम स्वरूप कार्य किया और अरिजीत सिंह को शंकर महादेवन जी का भी बहुत सपोर्ट रहा शंकर महादेवन जी कई सारे निर्माताओं को अरिजीत सिंह से गाना गाने के लिए बोलते थे लेकिन निर्माताओं को नई आवाज के साथ कार्य करने में बहुत संकोच एवं डर लग रहा था जिस वजह से हुआ पुरानी आवाज के साथ ही कार्य करना पसंद कर रहे थे।

अरिजीत सिंह के गाने का कैरियर

अरिजीत सिंह ने अपना पहला गाना शंकर एहसान लॉय के म्यूजिक एल्बम जिसका नाम था हाई स्कूल म्यूजिकल एल्बम दो उसमें इन्होंने कॉल फॉर वन गाना गाया तत्पश्चात अरिजीत सिंह सन 2010 में प्रीतम चक्रवर्ती के साथ कार्य करना शुरू किया और उन्होंने अपने तीन फिल्मों में अरिजीत सिंह के गाने गवाए वह फिल्में ठीक गोलमाल 3 क्रूक एवं एक्शन रिप्ले। अरिजीत सिंह ने सन 2011 में पहला बॉलीवुड डेब्यू हुआ उन्होंने मर्डर 2 में फिर मोहब्बत करने गाने को गया और यह इनकी सबसे बड़ी सफलता रही यह गाना सन 2009 में रिकॉर्ड किया गया था लेकिन इसको रिलीज सन 2011 में किया गया और यह गाना लोगों को बहुत प्रभावित किया।

सन 2012 में अजीत सिंह ने प्रीतम के द्वारा निर्मित की गई फिल्म एजेंट विनोद में रबदा गाना गाया और यह गाना इतना सफल रहा कि इस को देखकर प्रीतम ने इनसे चार अलग-अलग वर्जन में इस गाने को गवाया और रिलीज किया और साथ ही प्लेयर्स कॉकटेल एवं बर्फी फिल्म के लिए भी गाना गवाए गए सन् 2012 में अरिजीत सिंह में विशाल शेखर द्वारा बनाई गई संघाई फिल्में दुआ गाना गाया और यह गाना इतना सफल रहा कि इस गाने के लिए अरिजीत सिंह को पुरस्कार भी दिया गया।

अरिजीत सिंह के लिए सन 2013 बहुत ही सफल साल रहा इस साल इन्होंने मिथुन के कंपोजीशन में आशिकी 2 में तुम ही हो गाना गाया यह उनके करियर का सबसे हिट गाना रहा क्योंकि यह लव सॉन्ग लोगों को बेहद पसंद आया और इस गाने के लिए अरिजीत सिंह को कई सारे अवार्ड भी दिए गए। इसी साल उन्होंने करण जौहर की फिल्म यह जवानी है दीवानी में प्रीतम के साथ मिलकर कार्य किया तथा इस फिल्म में लगभग सभी गाने और इस फिल्म का एक गाना जिसका नाम बलम पिचकारी के लिए अरिजीत सिंह को म्यूजिक प्रोड्यूसर भी बनाया गया।

अरिजीत सिंह ने इसी साल फटा पोस्टर निकला हीरो आर राजकुमार चेन्नई एक्सप्रेस बॉस जैकपोट गोलियों की रासलीला रामलीला मिकी वायरस फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज दिए। अरिजीत सिंह अब इतने प्रसिद्ध हो चुके हैं की हर कोई बड़ा और छोटा डायरेक्टर अपनी फिल्मों में अरिजीत सिंह की आवाज में गाने गांव आना चाहता है क्योंकि अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए सभी गाने बहुत फिट होते हैं और फिल्म भी हिट हो जाती है इसी वजह से सन 2014 की शुरुआत में अरिजीत सिंह साजिद वाजिद एवं ए आर रहमान जो बहुत बड़ी म्यूजिक डायरेक्टर है उनके साथ भी कार्य किया तथा इन्होंने अमित त्रिवेदी शरीफ तोशी विशाल भारद्वाज टोनी कक्कर इत्यादि बड़े डायरेक्टर के साथ भी कार्य किए।

अवार्ड

अरिजीत सिंह को उनके गानों के लिए कई सारे अवार्ड दिए गए उनको फिल्म फेयर अवार्ड दो बार आइफा अवॉर्ड एक बार गिल्ड अवार्ड दो बार मिर्ची म्यूजिक अवार्ड तीन बार ज़ी सिने अवॉर्ड दो बार दिया गया तथा सन 2014 में नेशनल इंडिया स्टूडेंट यूनियन यूके ने अरिजीत सिंह को यूथ आइकन म्यूजिक अवार्ड सन 2014 दिया वर्तमान समय में अरिजीत सिंह एक महान और प्रसिद्ध गायक बन चुके हैं लोगों को इनके द्वारा गाए गए गाने बेहद पसंद आते हैं।

Read Also – Vikram batra biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया arijit singh biography in hindi। अगर आपका इनके बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें तथा यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment