B.Pharma क्या है 2023? | B.pharmacy Information in Hindi

B.pharmacy Information in Hindi : दोस्तों क्या आपने हाल ही में अपनी 12 वी की एग्जाम पास की है? अगर हा तो आप अपने आगे के फ्यूचर के बारे सोच रहे होंगे? तो आज हम 12 वी science के बाद जो कोर्स होता है, B.Pharma इसके बारे में जानकारी लेने वाले है. जिसमे (B.Pharma) क्या है? इसके बारे में जानेंगे.

B.Pharma क्या है 2023? | B.pharmacy Information in Hindi

B.Pharma क्या है 2023/ B.pharmacy Information in hindi

बी.फार्म का फुल फॉर्म है, बैचलर ऑफ़ फार्मेसी कहा जाता है. बी.फार्मेसी अंडर ग्रेजुएट डिग्री है, फार्मेसी फील्ड की. जिन छात्रों को मेडिकल फील्ड में रूचि है, वो इस कोर्स को 12 वी science (PCB) के बाद चुन सकते है.

बी.फार्मेसी में छात्रों को दवाईयों से जुड़े सब्जेक्ट होते है. जिनमे दवा कैसे बनती है, इसके लिए कोण से घटक इस्तमाल होते है. कोण सी दवा किस बीमारी के लिए इस्तमाल होती है, यह सब पढाया जाता है.

एक लाइन में कहा जाए तो बी.फार्मेसी दवाईयों से जुड़ा कोर्स है.

Read Also :

B.Pharma कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता :

जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते है, उनके पास निचे दी हुई होनी शैक्षणिक योग्यता जरुरी है.

छात्र 12 व़ी साइंस (PCB- Physics, Chemistry & Biology) इनविषयो के साथ पास होना चाहिए.

12 वी science में काम से काम 50% मार्क्स होने जरुरी है.

बी.फार्मेसी कोर्स 4 साल का होता है. बी.फार्मा को पूरा करने के बाद छात्र Pharmacist or chemist के तौर पर काम कर सकता है.

INFOGYANS

बी.फार्मा के बाद क्या करे ?

बी.फार्मा के बाद छात्रों के सामने कई सारे अवसर होते है. जैसे वो आगे चल के पोस्ट ग्रेजुएशन याने M.Pharma कर सकते है. एम्.फार्मेसी 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है.

बी.फार्म को पूरा करने के बाद छात्र Pharmaceutical company में जॉब कर सकते है. जहा पर छात्र मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कण्ट्रोल पद पर वर्क कर सकते है.

वैसे ही पब्लिक या फिर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ही फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर सकते है. प्राइवेट मेडिकल शॉप पर काम कर सकते है.

B.Pharmacy Top Colleges in India:

  1. Manipal College of Pharmaceutical Sciences.
  2. University Institute of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh.
  3. Jamia Hamdar, New Delhi.
  4. Poona College of Pharmacy, Pune.
  5. Institute of Pharmacy, Nirma University, Ahmedabad.
  6. Bombay College of Pharmacy, Mumbai.
  7. JSS College of Pharmacy, Mysore
  8. National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali
  9. Department of Pharmaceutics, IIT BHU, Varanasi

FAQ बी.फार्मेसी से जुड़े कुछ सवाल जवाब :

1.बी फार्म की फीस कितनी है-b pharma ki fees kitni hai

बी.फार्म की फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर होती है, कई कॉलेज की फीस 20,000 तो कई कॉलेज की 1.5 लाख तक.

2.बी.फार्मा की सैलरी – b.pharmacy salary?

अगर बिना एक्सपीरियंस वाला छात्र है तो उसको सालाना 1.5 तक सैलरी मिल सकती है, जो आगे चल के एक्सपीरियंस के अनुसार सालाना 20 लाख तक हो सकती है.

3.बी.फार्मेसी के बाद कोण सी कंपनी में जॉब मिलेगा?

बी.फार्मेसी के बाद टॉप recuritment कंपनी : Biocon, Cipla, zydus, Ranbaxy etc.

दोस्तों आज हम ने इस पोस्ट में जाना की B.Pharma क्या है 2023? | B.pharmacy Information in Hindi इसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |

Leave a Comment