जो छात्र अपना करियर नर्सिंग फिल्ड में बनाना चाहते है आज हम उनके लिए Bsc Nursing course Details Hindi CareerGuru, BSC Nursing Kya hota hai | BSC nursing के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए है | तो चलिए इसके बारे में पुरे विस्तार से जानकारी लेते है |

B.sc Nursing Course information in Hindi
Course Name | B.sc Nursing |
B.sc Full Form : | Bachelor of Science in Nursing |
Duration | four-year |
Fees | India ranges between INR 2,000 to INR 2,00,000 |
Eligibility | 10+2 class passed with Science..[Reed] |
Average salary | salary for a BSC Nurse in India is 2 Lakhs per year (₹16.7k per month). |
12 वी कि एग्जाम के बाद हर एक स्टूडेंट के दिमाग में एक ही सवाल होता है, की अब आगे चल के क्या करे? कहा एडमिशन ले | तो उन छात्रों के लिए बीएससी नर्सिंग एक बढ़िया विकल्प है |
जिन छात्रों ने 12 वी science फील्ड से पास की है | B.sc Nursing उन छात्रों के लिए है | 12 वी science पास करने वाले छात्र एक तो medical फील्ड में जाते है या फिर engineering. अब जिन छात्रों के पास 12 वी में physics, chemistry, biology (PCB) group था उनको medical फील्ड में जाना होता है |
लेकिन 12 वी science में जिन छात्रों एक अंक कम आते है और उनका नंबर MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे कोर्स के लिए नहीं लग सकता है, तो वो छात्र B.sc Nursing Course कोर्स कर सकते है |
B.sc Nursing Course के लिए government और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज उपलब्ध होते है |

BSC Nursing Kya Hai-BSC nursing Course Details in Hindi:
Bachelor of Science in nursing या फिर B.Sc. Nursing यह 4-year undergraduate course है |
घायल या बीमार लोगों की देखभाल के लिए, बहुत से क्षेत्रों को इन graduate की आवश्यकता होती है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है, जो भविष्य में भी बढ़ने की उम्मीद है। भारत में, पाठ्यक्रम पंजीकृत है और भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा नियंत्रित है।
जो छात्र medical फिल्ड में जाना चाहते थे, लेकिन MBBS, BDS, BAMS, BHMS नहीं कर पा रहे है तो एसे में वो बीएससी नर्सिंग द्वारा भी medical फिल्ड में आकर अपना करियर बना सकते है |
जो student मरीजों के इलाज और देखभाल करके समाज की सेवा करने में रूचि रखता है उसे इस कोर्स को करना चाहिए |
B.Sc. (Nursing): Eligibility Criteria
10+2 with PCB बीएससी नर्सिंग के लिए स्टूडेंट के पास 12 वी PCB ग्रुप से पास होनी अनिवार्य है |
साथ ही कुछ राज्यों और कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए अलग से entrance exam ली जाती है |
B.Sc. (Nursing) की फीस कितनी होती है ?
इसमें government और private कॉलेज की फीस अलग अलग होती है | और इनकी फीस में भी काफी अंतर होता है |
government कॉलेज की फीस सालाना 10,000 से 30,000 रूपए तक होती है | तो वही प्राइवेट कॉलेज की फ़ीस 50,000 से 2 लाख रूपए तक हो सकती है |
B.Sc. (Nursing) की फीस कितनी होती है ?
इसमें government और private कॉलेज की फीस अलग अलग होती है | और इनकी फीस में भी काफी अंतर होता है |
government कॉलेज की फीस सालाना 10,000 से 30,000 रूपए तक होती है | तो वही प्राइवेट कॉलेज की फ़ीस 50,000 से 2 लाख रूपए तक हो सकती है |
बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करे ? नर्सिंग के बाद job :
BSC Nursing यह एक अंडरग्रेजुएट 4 साल का कोर्स है | इससे पूरा करने के बाद student आगे इसमें MSC भी कर सकते है | या फिर जॉब भी कर सकते है |
नर्सिंग एक एसी फील्ड है जिसमे जॉब के चांस बहुत ज्यादा है | इस कोर्स को पूरा करने के बाद government या फिर प्राइवेट hospital में जॉब मिल जाता है | और इसके अलावा nursing homes, clinics, health departments, railways और defense etc. में भी जॉब प्राप्त की जा सकती है |
बीएससी नर्सिंग में Admission कैसे मिलेगा :
B.Sc नर्सिंग एडमिशन के लिए पहले entrance एग्जाम देंगी होगी | entrance exams April-June महीने में ली जाती है |
बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए ऑनलाइन apply करना होता है | उसके लिए http://www.indiannursingcouncil.org/ पर जाकर हम apply कर सकते है | या फिर जिस कॉलेज में आपको एडमिशन लेना है उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर भी apply कर सकते है |
BSC Nursing में कोण से सब्जेक्ट होते है :
बीएससी नर्सिंग में निचे की तरह सब्जेक्ट होते है :
- Nursing Foundation
- Anatomy
- Physiology
- General psychology
- Nutrition
- Pharmacology
- Microbiology
- Bio-Chemistry
- Nutrition
- Pathology and Genetics
नर्सिंग के लिए बेस्ट कॉलेज:
- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi.
- Christian Medical College (CMC), Vellore.
- Armed Force Medical College (AFMC), Pune.
- Madras Medical College, Chennai.
FAQ नर्सिंग से लेकर कुछ सवाल –जवाब :
बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब के कितने चांस है?
जवाब: नर्सिंग एसा कोर्स है जिसको पूरा करने के बाद जॉब के लगभग 100% चांस है |
2.क्या बीएससी नर्सिंग के लिए scholarship मिलती है ?
जवाब : यह उस कॉलेज के ऊपर निर्भर है, आप जहा पर एडमिशन लेने वाले है वहां इसके बारे में चेक करे |
3.क्या इस कोर्स के लिए entrance exam जरुरी है |
जवाब : प्राइवेट कॉलेज में यह कंपल्सरी नहीं है, लेकिन अगर government कॉलेज में एडमिशन लेना है तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी अनिवार्य है |
4.बीएससी नर्सिंग के फॉर्म कब छुटते है ?
जवाब : इसके एडमिशन जून –जुलाई महीने में शुरू होते है |
दोस्तों आज हम ने इस पोस्ट में जाना की B.sc Nursing Course Details Hindi | BSc नर्सिंग क्या है? 2023 (Bsc nursing kya hai ), नर्सिंग कोर्स के लिए कितनी फीस लगेगी? इसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |