भैंस के बारे में जानकारी 2021 | Buffalo Information In Hindi

दोस्तों आज मैं आपको भैंस के बारे में बताऊंगा अर्थात आज का हमारा विषय है, buffalo information in hindi। भैंस के बारे में हम सभी कुछ न कुछ जानते हैं लेकिन संपूर्ण जानकारी अभी तक हमको नहीं है इसलिए मैं आज आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा क्योंकि गूगल पर ऐसे बहुत सारे सर्च होते रहते हैं आज एक ही ब्लॉग में आपको सारे सवालों के जवाब दे दिए जाएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं information about buffalo

भैंस के बारे में जानकारी | buffalo information in hindi | buffalo in hindi

भैंस के बारे में जानकारी 2021 | Buffalo Information In Hindi

भैंस पालतू जानवर है जो हमारे भारत देश में सबसे अधिक पाई जाती है हमारे भारत देश में भैंस सभी किसानों एवं मनुष्य के घर पर पाया जाता है क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है इसलिए इस देश में भैंस बहुत ही महत्वपूर्ण पालतू जानवर है।

भैंस का रंग काला होता है लेकिन इस भैसे में सिर्फ एक ही प्रकार की भैंस नहीं होती कई नस्लों की भैसे पाई जाती है। हर मनुष्य अपने पसंद अनुसार भैंस की नस्लों को पालता है क्योंकि हर नस्ल की अपनी अलग अलग खूबी होती है और वह उतना ही अधिक दूध देती है।

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भैंस को पालने का एक ही मकसद होता है कि हमें उनसे अधिक से अधिक दूध प्राप्त हो क्योंकि कई लोग दूध का व्यापार करते हैं और कई लोग इसको खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

भारत में बहुत सारी भैसे पाली जाती है और उनसे दूध निकाल कर उनका व्यापार किया जाता है। बहुत सारे व्यापारी भैंस का दूध निकाल कर मिठाई की दुकान पर बेचते हैं और मिठाई की दुकान वाले उस दूध को खरीद कर दूध से बनने वाली सभी खाद्य पदार्थ बनाते हैं एक तरह से कहा जाए तो भैंस एक व्यापार का अच्छा जरिया है।

हमारे भारत देश में भैसे पिछले 5000 सालों से पाली जा रही हैं लगभग सिंधु सभ्यता के पहले से ही भैसे हमारे एशिया देश में पाली जा रही हैं। प्राचीन काल में भैसे सिर्फ हमारे एशिया देश में ही पाली जाती थी लेकिन अभी यह पूर्वी यूरोप और अफ्रीका देशों में भी पाली जाने लगी है।

भैंस के दूध में प्रोटीन वसा कार्बोहाइड्रेट एवं अन्य विटामिन से जो हमारे शरीर के लिए उपयोगी है वह सबसे अधिक पाया जाता है। बकरी और गाय के मुकाबले भैंस के दूध में यह सभी चीजें बहुत अधिक और प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

भैंस एक ऐसा पालतू जानवर है जो शाकाहारी है वह सिर्फ शाकाहारी भोजन खाती है भैंस को दाने भी खिलाए जाते हैं और भूसा भी खिलाया जाता है भैंस का चारा शाकाहारी चारा होता है। हरी घास भैंस को खिलाया जाता है तब वह अधिक दूध देती है।

भैंस का पूरा शरीर काला होता है उसका सर से लेकर पूछ तक पूरा हिस्सा काला ही होता है इसके शरीर पर काले रंग के बाल होते हैं भैंस का पूंछ उसको अपने शरीर से मक्खियां एवं कीड़े मकोड़ों को हटाने के लिए होता है और वह इसी का इस्तेमाल करती है अपने शरीर के सभी खड़े मकोड़ों को हटाने के लिए।

भैंस के पास दो बड़े बड़े कान होते हैं जिसका इस्तेमाल वह अपने मुंह पर बैठने वाले कीड़े मकोड़ों को हटाते हैं और उससे सुनने का भी कार्य करती है।

भैंस के पास चार पैर होते हैं जो उसको चलने और भागने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं भैंस के पैरों में खुर होता है जिसकी मदद से वह जमीन पर अच्छी तरह से चल और फिर बातें हैं।

भैंस एक ऐसा जानवर है जो पहले खाने को पूरी तरह से अपने पेट में भर लेती है उसके बाद उसे मुंह में लाकर धीरे-धीरे जब आकर उसके छोटे टुकड़े करके उसे बचाने का कार्य करती है।

भैंस खाते समय सभी चारों को खड़ा निगल जाती है और बाद में उसको फिर से अपने पेट से मुख मिलाकर उसके छोटे टुकड़े बनाती है।

भैंस एक स्तनधारी पशु है जो बच्चों को पैदा करके दूध पिलाती है। भैंस के थन से तभी दूध बाहर निकलता है जब उसका बच्चा थोड़ा दूध उसके थन से पीता है।

भैंस का आकार बहुत बड़ा होता है यह इतना भी बड़ा नहीं होता कि हाथी के आकार का होता है लेकिन इसका आकार अन्य जानवरों से अधिक बड़ा होता है।

भैंस एक बार में 1 बच्चों को जन्म देती है और जन्म देने के लगभग 1 वर्ष तक हुआ दूध देती है उसके पश्चात फिर से बच्चे पैदा करने की प्रोसेस की जाती है।

भैंस के तबेले हमारे देश में बहुत अधिक पढ़ते जा रहे हैं क्योंकि यह एक व्यापार का भी जरिया है और लोगों को अपनी सेहत बनाने के लिए भैंस का गाढ़ा दूध पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है।

भैंस का दूध हम सभी मनुष्य के लिए बहुत लाभकारी होता है जो व्यक्ति अपनी सेहत बनाने को इच्छुक हैं तो उनको प्रतिदिन भैंस का एक गिलास दूध पीना चाहिए इससे हमारा शरीर बहुत तंदुरुस्त होता है।

भैंस के पास दो आंखें होती है जो सामान्य जानवरों से बड़ी होती हैं और इससे वो देखने का कार्य करती है।

हम आपको एक ऐसी बात बता देते हैं जिसे सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे भैंस के मुख में सिर्फ नीचे की तरफ ही दांत होते हैं ऊपर की तरफ भैंस के मुंह में दांत नहीं पाया जाता है।

भैंस एक बहुत ही सीधा जानवर है गुस्सा होने पर ही किसी प्राणी को हानि पहुंचाता है अन्यथा सभी से प्रेम पूर्वक रहता है। यदि कोई प्राणी है उससे परेशान करता है तब वह तंग आकर उसे अपने सिंघो से मारती है।

भैंस के पास दो सींघ जो उसके अन्य जानवरों से रक्षा करती है जब कोई जानवर उसे मारने की कोशिश करता है या उस पर हमला करता है यह उसके बच्चे के ऊपर भी कोई हमला करें तो वह अपने सिंघो उसे उस पर हमला कर देती है।

Read Also – About Hen In Hindi

निष्कर्ष

दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया buffalo information in hindi। अगर आपको यह ब्लॉक पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आप चाहते हैं कि हम इसी तरह के buffalo information in hindi अन्य विषय पर भी आपको जानकारी दे तो आप उसके लिए हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके विषय पर आपको जानकारी अवश्य देंगे।

Leave a Comment