Credit card kya hota hai ? क्रेडिट कार्ड kaise Milta hai – kaise banwaye? Isaka Istemall kaise kiya jata hai? Credit card ke benefits – Fayade aur Nuksan kya hai? ऐसा नहीं है की आज आप पहली बार क्रेडिट कार्ड का नाम सुन रहे है. कई बार आपने सुना होगा. पर आपको इसकी कोई जरुरत ना होने की वजह से या फिर जरुरत आ आने की वजह से आपने इसके बारे में ज्यादा information पता नहीं किया होगा । लेकिन हम आज आपको इसकी सभी जानकारी हिंदी में दे रहे है।

What Is Credit Card – क्रेडिट कार्ड क्या है ?
क्रेडिट कार्ड ATM कार्ड जैसा प्लास्टिक का एक ऐसा कार्ड है जिसका प्रयोग आप किसी दुकान का bill payment, Online Shopping, money transfer और ATM में से नकद पैसे निकलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. credit card को Cash Advance और Cash Withdrawal भी कहा जाता है । आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपने देश बाहर में भी कर सकते हो।
Credit card की सुविधा Bank द्वारा दी जाती है. जिसमें आपको कुछ धन राशि की सीमा credit के रूप में दी जाती है। तो जब आपको किसी चीज के लिए Payment करना होता है । तो आपको उसे नकद पैसे नही देने होते बल्कि आप आने क्रेडिट कार्ड के जरिये उसकी राशी का Payment कर सकते हो। आपके कार्ड की धन राशि की सीमा ही आपकी अंतिम राशि सीमा होती है और आपको हमेशा कुछ ना कुछ Money – Credit अपने क्रेडिट कार्ड में बचा कर रखनी चाहियें. जब आप payment करते हैं, तो आप खर्च की गई amount और Interest वापस लौटा रहे होते हैं।
Limit Of Credit card
Credit Card से पैसे इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है यानि की आपके पास जिस bank का Card है। उन्होंने कार्ड पर पहले से ही पैसे की limit set किया होता है। कुछ कुछ क्रेडिट कार्ड में पैसे की सीमा कम भी होती है और कुछ में ज्यादा होती है। bank ये सीमा आपके कारोबार और आमदनी को देख कर उसी प्रकार से तय करती है।

Credit Card कितने प्रकार का होता है?
लगभग सभी bank आज कल अपने customers को क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं. जो बैंक कार्ड की सुविधा प्रदान करना चाहता है। वो Card service provider कंपनियों के साथ जुड़ जाता है जैसे,
- Visa Credit Card
- American Express क्रेडिट कार्ड
- British Airway Classic क्रेडिट कार्ड
- Carbon क्रेडिट कार्ड
Read Also : Valentine Day History in Hindi
क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये – How to Apply for Credit Card ?
यदि आप Crdit card बनवाना चाहते है और आप एक आम नागरिक है तो भी आप अपना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन सकते है | क्रेडिट कार्ड बनवाने के तीन तरीके होते है. आइये जानते है How to Apply credit card.?
नौकरी वालें ( Employed ) : अगर आप किसी Government Job पर या किसी अच्छी company में अच्छे पद पर है तो आप अपनी salery की रसीद को लेकर Bank Branch जाकर या फिर Bank Website Online Apply करें. आपकी Monthly income की सीमा ही आपके क्रेडिट कार्ड की धन राशी की सीमा को निर्धारित करता है. Credit card बनवाने का ये तरीका सबसे सरल और सहज है।
2.स्वरोजगार वाले ( Self Employed ) : वे व्यक्ति जो अपना Private Job- Business करते है तो वे लोग Bank जाकर अपने Business के बारे में सारी Information दें और अपनी Per Month Salary के बारे में बतायें. इसके लिए आपको income tax return की रसीद भी दिखानी पड सकती है। इन्ही दो Document को आधार मानकर बैंक आपके Credit Card के आवेदन को स्वीकार करता है ।और कार्ड की धन राशी की अधिकतम सीमा को निर्धारित करता है।
3. यदि नौकरी वालें / स्वरोजगार वाले दोनो ही ना हो तो : तो भी एक तरीका है जिसको अपनाकर आप भी Credit card बनवा सकते हो। इसके लिए आपको किसी Bank Account खुलवाना होता है । bank account खुलवाने के बाद अपने Account में एक निर्धारित राशि की FD अर्थात Fix deposit करा दें। आपका ये Fix deposit आपकीजमा राशि और गारंटी में रूप में Bank के पास रहता है । और इसी के आधार पर आपको कार्ड की सुविधा दी जाती है।

Apply Karne ke Tarike:
- अपने बैंक अकाउंट के होम ब्रांच से।
- आप ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
Credit card ke Fayade – Benefits
- आपको कही नकद पैसे लेकर नही जाने पड़ते।
- आप Online Shopping कर सकते हो, साथ ही आपको Credit card से खरीदारी पर Cashback या Discount भी दिया जाता है।
- आप अपने सारे खर्चों को एक Monthly payment में एकीकृत कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड को कैश एडवांस और कैश विथड्रावल भी कहा जाता है।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान : Loss
- यदि आप अपने कार्ड खाते का संचालन सही तरीके से नहीं करते हों तो आपको Over-limit or late fees लग सकती है।
- देर से भुगतान करने या Over-limit आपके Credit score पर बुरा असर डाल सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड देते वक़्त कहा जाता है कि क्रेडिट कार्ड पर जीरो EMI है किन्तु ये नही बताया जाता 0% Interest पर EMI की कुछ नियम और शर्ते लागू होती है।
- आज कल Online Credit card के frauds बहुत ही बढ़ गए हे इसलिए कार्ड का प्रयोग सावधानी से करे।
कौन सी Bank credit card offer करती है
वैसे तो सभी बड़े बड़े बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हे, यहाँ में आपको कुछ प्रमुख बैंकों के नाम बताता हूँ जो Credit card प्रदान करती हैं। यहाँ क्लिक करके भी आप ज्यादा जानकारी पा सकते है।
- State bank of India,
- Bank of Baroda, Bank of India,
- Canara Bank, PNB Indian overseas Bank,
- Corporation Bank, Union Bank,
- Hdfc Bank, Icici Bank, kotak Bank,
- indusind Bank, Axis Bank,
- Hsbc, Syndicate Bank ,vijaya Bank & etc.
दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग में बतायाWhat Is Credit Card – क्रेडिट कार्ड क्या है ? अगर आपको यह पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं।