दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हूं क्रिकेट के बारे में अर्थात आज की हमारा विषय है Cricket Information In Hindi। क्रिकेट के बारे में हम सब भी थोड़ा ना बहुत कुछ जानते हैं लेकिन उसके नियम और उसके इतिहास के बारे में वर्तमान समय में किसी भी लोगों को बहुत कम जानकारी है जिस वजह से गूगल पर इस तरह के सर्च होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

क्रिकेट की जानकारी ( Cricket Information in Hindi )
क्रिकेट हमारे ही देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में सबसे अधिक खेला जाने वाला खेल है बच्चों को क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद है इस खेल को खेलने के लिए एक गेंद और बैट का इस्तेमाल किया जाता है
सर्वप्रथम इस खेल को दक्षिण इंग्लैंड में खेला गया था इसीलिए क्रिकेट के खेल के जनक को इंग्लैंड माना जाता है। इस खेल को खेलने के लिए हर टीम में 11 11 खिलाड़ी होते हैं जो बराबर दोनों भाग में विभाजित रहते हैं और साथ ही इस खेल का एक सही निर्णय लेने के लिए अंपायर होता है।
प्राचीन काल में जब क्रिकेट को खेला जाता था तब निर्णय लेने के लिए एक ही अंपायर रहता था लेकिन वर्तमान समय में तीन अंपायर रहते हैं एक स्टंप के सामने खड़ा होता है और एक लेख साइड में खड़े रहता है और एक तीसरा थर्ड अंपायर के नाम से जाना जाता है लेकिन यह सभी अंपायर सिर्फ अंतरराष्ट्रीय खेल में ही रहते हैं सामान्य खेल को खेलने के लिए एक अंपायर ही निर्णय लेता है।
वर्तमान समय में क्रिकेट में बहुत सारे बदलाव हुए हैं इसलिए अब 50 ओवर और कभी सभी खिलाड़ियों के आउट होने तक जिसे हम टेस्ट मैच के नाम से जानते हैं और अब वर्ल्ड कप भी खेला जाने लगा है।
क्रिकेट के खेल में ओवर होता है एक ओवर में छह गेंद होती है। अप अपोजिट टीम का खिलाड़ी गेम को फेंकता है और बैटिंग करने वाली टीम का एक बैट्समैन बैट से उस गेंद को मारता है और वह गेंद जिस तरफ जाती है उधर के फील्डर्स को उस गेंद को पकड़ कर फेंकना होता है।
Read Also – Eagle Bird Information In Hindi

क्रिकेट खेल के नियम
वर्तमान समय में हर खेल में कुछ न कुछ नहीं है अवश्य ही है इसलिए क्रिकेट में भी नियम बना दिए गए हैं इस खेल के नियम इस तरह है।
- बॉलिंग करने वाले टीम में से जो खिलाड़ी बोलिंग करता है सिर्फ छः सकता है एक ओवर में छह गेंद होती हैं।दोनों ही टीम में 11-11 खिलाड़ी होने चाहिए
- बॉलर के गेंद डालने पर जब बैट्समैन उस गेंद को मारता है और वह गेंद हवे से उड़कर फील्ड के हाथ में पहुंच जाती है अर्थात वह फिल्डर उस गेंद को कैच कर लेता है तो वह बैट्समैन आउट माना जाता है।
- इसी तरह के और भी कई आउट है जैसे स्टंप आउट एलबीडब्ल्यू आउट रन आउट कैच आउट इत्यादि। स्टम्प आउट खिलाड़ी तब होता है जब अगेन सीधा उसके स्टंप में लगती है।
- एलबीडब्ल्यू खिलाड़ी तब होता है जब गेंद स्टंप के सीधे में हो और खिलाड़ी के पैर में लग जाए तब । रन आउट खिलाड़ी तब होता है जब वह रन भागते समय फिल्डर गेंद को स्टंप में मार दे और वह खिलाड़ी उस स्टंप तक ना पहुंचा रहे।
- किसी भी तरह का निर्णय कोई भी खिलाड़ी नहीं ले सकता निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ अंपायर को दिया गया है और अंपायर द्वारा लिए गए निर्णय को सभी खिलाड़ियों को मान्य करना पड़ता है।
- क्रिकेट जिस पिच पर खेला जाता है वह 22 गज जितनी लंबी होती है अर्थात लगभग 20 मीटर।
- इस खेल को खेलने के लिए बैट और गेंद का इस्तेमाल किया जाता है फील्डिंग करने वाले प्लेयर्स गेंद फेंकते हैं और बैटिंग करने वाले प्लेयर्स बेड से गेंद को मारते हैं।
- इस खेल में 2 पारियां होती है दोनों पारी में एक एक बार दोनों तरह के दलों को खेलने का मौका दिया जाता है जो दल सबसे अधिक रन बना लेता है वही विजेता माना जाता है।
- जब खेल शुरू होता है उस दौरान मैदान में 15 लोग मौजूद होते हैं जिनमें से 11 फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी होते हैं दो बैट्समैन और दो अंपायर मौजूद होते हैं।
- खेल के दौरान आप किसी भी खिलाड़ी को अपशब्द नहीं बोल सकते और ना ही मारा पीटी कर सकते हैं।
- बॉलिंग करने वाले स्टंट के पास एक लाइन बनी हुई रहती है यदि बॉलर उस लाइन के पार अपने पैर को रख देता है तब वह नो बॉल मानी जाती है उसके बाद एक फ्री हिट दिया जाता है जिस पर बैट्समैन आउट नहीं माना जाता चाहे वह स्टंप आउट हो कैच आउट हो या रन आउट किसी भी तरह का आउट नहीं दिया जाता।
- बैट्समैन जो स्ट्राइक पर होता है उसके दोनों तरफ वाइट बना होता है यदि बॉलर उस वाइट लाइन के बाहर गेंद को फेंकता है तो वह बोल अकाउंट नहीं की जाती और खिलाड़ी को एक एक्स्ट्रा गेंद फेंकना पड़ता है।
- यदि मैदान में मौजूद दोनों अंपायर को डिसीजन अर्थात निर्णय लेने में किसी भी तरह की समस्या होती है तो वह ऊपर बैठे थर्ड अंपायर जो सीसीटीवी कैमरे में सब भी क्रियाओं को देख रहा होता है वह वह निर्णय लेता है और उसका निर्णय सर्वमान्य होता है।
- क्रिकेट का खेल वर्तमान समय में सभी को बहुत ज्यादा पसंद है यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाने लगा है हमारे भारत देश में 11 बहुत ही महान खिलाड़ी हैं जिनके बारे में लगभग सभी व्यक्तियों को पता है। आप अंपायर के साथ भी बदतमीजी नहीं कर सकते क्योंकि यदि आप अंपायर के साथ बदतमीजी किए तो आप को सस्पेंड किया जा सकता है। अंपायर के साथ सभी खिलाड़ियों को अच्छा बर्ताव करना होता है।
निष्कर्ष ( Conclusion )
दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया Cricket Information in Hindi। अगर आपको यह पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आप चाहते हैं कि हम इसी तरह के Cricket Information in Hindi अन्य विषय पर भी जानकारी दें तो आप उसके लिए भी हमें कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको किसी भी तरह का सवाल है तो आप उसे भी हमसे पूछ सकते हैं।