परीक्षा मे पास होने के उपाय, Exam me top kaise kare, Topper kaise bane, Exam Me Top Kaise Kare In Hindi, परीक्षा में सफलता पाने के टोटके, पेपर में पास होने के तरीके, परीक्षा में सफलता पाने के अचूक मंत्र|

दोस्तो आज हम देखेंगे किएग्जाम में सफलता के उपाय, exam मे अच्चे अंक कैसे लाये या सफलता कैसे पाये? बहुत से छात्र खूब मेहनत करते है ,मन लगाकर पढाई करते है पर फिर भी उन्हे मनपसंद सफलता नाही मिल पती |
क्या आपकी भी यही प्रोब्लेम है ? दो दोस्तो ये पोस्ट आपके बहुत हि काम कि है ,जिसे पडकर आप भी exam मे अच्ची सफलता हासील कर सकते है | तो चलो दोस्तो देखते है के एग्जाम में सफलता के उपायआखिर कैसे exam मी सफलता प्राप्त करे |
Read Also :
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न
- ई.टी.आई. कोर्स की जानकारी
- चाणक्य नीति हिंदी में प्रथम अध्याय
परीक्षा मे पास होने के उपाय-Exam Me Top Kaise Kare In Hindi
दोस्तो बहुत से छात्र आपने देखे होंगे कि सिर्फ रटके हि पढाई करते है | ऐसे छात्र शुरुवती चरणो मे छोटी छोटी साफाल्तये तो पाते है मगर आखिर मे इनका गुब्बार फुट हि जाता है |
आप गलती से भी कभी रटके पढाई न करे |खासकर ये आदत लडकियो मे ज्यादा पायी जाती है | अगर आप भी ऐसे हि पढाई करते है ,तो अभी सावधान हो जाईये क्योंकी इस type कि पढाई आपको long टर्म मे धोका हि देणे वाली है | तो अभी ही सावधान हो जाईये |
हमको अक्सर school ,college मे सिर्फ यही पडाया जाता है कि खूब मेहनत करके पडाई करो ,रात दिन जी लागा कर पडाई करो | सारी गलती यही पर हि हो जाती है | क्या कभी आपको कोई ये कहते हुये सुनाई दिया कि हार्ड study नही स्मार्ट study किया करो | नही आपको कभी ऐसा बताने वाला कभी नही मिलेगा |

क्योंकी हमारे समाज कि mindset हि ऐसे सेट हो गयी है| हमारे समाज मे ऐसा प्रोग्राम हि सेट हुआ है खूब मेहनत करो और सफलता पयो |
अब आप सोच रहे होगे कि हार्ड study नही तो फिर करे क्या ? दोस्तो यही तो key ऑफ success है, वो है “स्मार्ट study”| तो चलिये मै बताता हु कैसे करे स्मार्ट study|
दोस्तो क्या आपने ३ idiots picture देखी है ? देखी हि होगी उसमे दो character है rancho और दुसरा है chatur. आपने तो देखा हि होगा कि रट के पढाई करणे वाला chatur कहा तक पाहूनच सकता है और understanding करके पढाई करणे वाला rancho कहा तक जा सकता है |
Read Also : DFA क्या होता है?
Exam Tips In Hindi
तो दोस्तो आप कभी बी chatur वाला रस्ता न अपनाये | आप इस रस्ते पर बहुत ज्यादा दूर तक नाहि चाल सकते | इसमे बहुत सारे drawbacks होते है | आप अच्चे अंक हासील भी कर सकते है पर असली talent कभी नही पा सकते |
इस तऱ्ह कि पढाई करणे वाले शायद हि कभी उनका knowledge real life मे use कर पाते है और कूच नया बना पाते है | ओ सिर्फ पहले से तय रस्ते पर चालणे का काम कर सकते है | ओ कभी भी खुद का रस्ता नाही बना सकते |
दोस्तो अगर आपको असली सफलता पानी है तो आप पढाई practically करे not theoretically| पढाई करते समय उस चीज के हर एक पाहलु पर हर angel से सोचे |
आपको पहले तो आप जिस subject को पडणे वाले हो उसकी core concept के बरे मे जान ले | पढाई सुरु करणे से पहले ये समाज ले के subject आखिर है कीस related| एक बार आप जान लेंगे के subject के core concept क्या है ,आपको subject का अध्यन करणा बहुत हि आसान हो जायेगा |
पडते संयम हर एक concept को practically imagine करणे के कोशिश करे| ये आपको understanding करणे मे मदत करेगा | कूच ऐसे facts होते है जो कि हमे रटणे हि पडते है जैसे के math के formulas etc ओ अवश्य रट ले |
दोस्तो जब हम exam देते है तो उस समय कूच सवाल ऐसे आते है जो कि आपको नाही आते इस situation मे अगर आपने study understanding करके कि है तो आप उस सवाल के जवाब मे आसनी से subject related लिख सकते है |
जब हम understanding करके पढाई करते है तो अपने वाक्यो मे जवाब लिखते है | और इसका पेपर जो चेक कर रहा होता है उसपर बहुत हि अच्चा प्रभाव पडता है |
Topper banne ke tips in hindi
इसके उलट अगर आपने खूब रट के पढाई कि है तो अगर प्रश्न पत्र मे सवाल थोडा भी घुमा फिरा के पुचा जाता है तो आप कभी उसका जवाब नाही लिख सकते जब कि आप को तो उस सवाल का जवाब अच्ची तरीके से आता है |
और दुसरा drawback ये है के अगर आप राटके ans लिखते है तो paper checker ये समज बना सकता है कि आपने कॉपी किया हुं क्योंकी आपकी भाषा तो वही होगी हो आपने रठी होगी | तो आपका bad impression भी पड सकता है |
तो दोस्तो उपर दि हुई बाते ध्यान मे रखकर हि पढाई करे तो आपको अच्ची सफलता प्राप्त हो सकती है | आज के इस पोस्ट में हमने एग्जाम में सफलता के उपाय 2023-Exam Me Top Kaise Kare In Hindi के बारेमे जाना । हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।आईटीआई की पूरी जानकारी देने की कोशिश हम ने की है, फिर भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है.