गौतम अदाणी जी के बारे में जानकारी 2021 | Gautam adani biography in hindi

दोस्तो आज मैं आप को इस ब्लॉग में बताने वाले है गौतम अदाणी के बारे में अर्थात आज का हमारा का विषय हैं gautam adani biography in hindi। गौतम अदाणी के बारे में बहुत कम लोगो को पता है जिस वजह से गुगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि gautam adani wikipedia in hindi , gautam adani story in hindi इसलिए मैं आपको इनके बारे में बताऊंगा।

तो चलिए शुरू करते है।

गौतम अदाणी के बारे में जानकारी | Gautam adani biography in hindi | gautam adani wikipedia in hind

INFOGYANS

गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 में हमारे भारत देश के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुया था इनके पिता का नाम शांतिलाल अदानी था तथा इनकी माता का नाम शांताबेन अदानी था। इनके पिता जी कपड़े का व्यापर किया करते थे तथा यह कुल 7 भाई बहन थे।

गौतम अदाणी अपना अपनी स्नातक की डिग्री वाणिज्यविषय से सेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय से करने के लिए दाखला कराया लेकिन उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिए।

गौतम अडानी जब 19 वर्ष के थे तब वह अपना सपने लेकर गुजरात को छोड़कर मुंबई आए थे और वो यहां पर उन्होंने एक डायमंड ट्रेडिंग कंपनी में काम करते थे और कुछ ही समूह में उन्होंने डायमंड ट्रेडिंग का काम सीख कर खुद की कंपनी को खोला।

गौतम अडानी अदानी ग्रुप को स्थापित किया लेकिन कुछ उनको उनके पिता या दादा से नहीं प्राप्त हुआ था यह सभी उन्होंने खुद के दम पर तैयार किया है उन्होंने अपने व्यापार की शुरुआत डायमंड ट्रेडिंग कंपनी से किया है यह कम्पनी उन्होंने झावरी बाजार में डाला था।

गौतम अडानी वर्तमान समय में कई सारे उद्योग कर रहे हैं जिसमें उनके अदानी समूह में कोयला व्यापार कोयला खनन तेल एवं गैस खोज बंदरगाहों मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण के कारोबार पूरे विश्व स्तर पर फैला रही है।

गौतम अडानी लगभग 33 वर्षों से व्यापार करते हुए आ रहे हैं और यह 8 अरब डॉलर का पेशेवर कारोबारी साम्राज्य अदानी समूह के नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं गौतम अडानी वर्तमान समय में विश्व भर के सबसे बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं।

गौतम अडानी का शुरुआती दौर बहुत समस्याओं से भरा था क्योंकि हुआ शुरुआत में ही करोड़पति नहीं बन गए थे और उनके परिवार में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जो उनकी इस मामले में मदद कर सके।

एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनको मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था वह खुद के पैरों पर इतने कामयाब उद्योगपति है इन्होंने यह सारी संपत्ति 30 वर्षों में कड़ी मेहनत करके कमाई है वर्तमान समय में गौतम अडानी गुजरात के जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं यह 30 सालों में दो प्राइवेट जेट भी खरीदे हैं उन्होंने अपना पहला प्राइवेट जेट सन 2005 में खरीदा था जिसका नाम बीच क्राफ्ट जेट था तथा इन्होंने अपना दूसरा प्राइवेट जेट सन 2008 में खरीदा है जिसका नाम होकर जेट था और गौतम अडानी ने हाल ही में कहा है कि वह हमारे भारत राष्ट्र के उत्तर प्रदेश राज्य में 35 हजार करोड़ का निवेश करें का ऐलान किया है।

गौतम अडानी के पत्नी का नाम प्रीति अदानी है इन दोनों दंपत्ति को 2 पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम इन्होंने करण और जीत रखा है। गौतम अडानी के सामने कई तरह की समस्याएं वर्तमान समय में भी मौजूद है इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्विट्जरलैंड में एक कोयला खदान से खनन करने का अवसर मिला जिसकी लागत 16.6 अरब डॉलर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार से इन्होंने एक अरब डॉलर कर्ज भी लिया लेकिन किसी कारणवश यह इनका प्रोजेक्ट विवादों में आ गया और उस पर कार्य ना हो सके।

हम सभी जानते वर्तमान समय में हमारे देश के जितने भी बड़े उद्योगपति है वह सभी स्वयं नहीं बने हैं उन सब के जनक उनके पिताजी थे लेकिन गौतम अडानी के बारे में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। एक मैगजीन के मुताबिक अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी की कुल संपत्ति $10000 की है और इनकी कंपनी देश की सबसे एक्सपोर्ट कंपनी में से है

Gautam अदानी अभी हाल ही में लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मिले और इस दौरान उन्होंने बताया कि गौतम अडानी का अदानी समूह उर्जा सेक्टर में बदलाव के लिए उसमें लगभग 70 अरब डॉलर निवेश करने वाले हैं जो हमारे भारतीय रुपयों में गिना जाए तो 5.2 4 लाख करोड़ है।

हमारे देश का सबसे बड़ा खाद्य तेल फॉर्चून जो लगभग सभी के घरों में पाया जाता है उस कंपनी के मालिक गौतम अडानी है और यह सबसे प्रसिद्ध और बड़ा खाद्य पदार्थ है। गौतम अडानी वर्तमान समय में इतनी संपत्ति एवं कंपनीज मनाली है कि वह वर्तमान समय में दुनिया के टॉप 20 रिचेस्ट पर्सन में आ चुके हैं।

Gautam Adani की कंपनी जिसका नाम फॉर्चून है जो खाद्य तेल बनाने का कार्य करती है उसमें इतना अधिक मुनाफा हो रहा है कि बहुत ही जल्द गौतम अडानी उस कंपनी का आईपीओ शेयर मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं। इस कंपनी का स्थापना सन 1999 में हुई थी यह बहुत ही जल्द बहुत ही बड़ी कामयाबी बन गई क्योंकि फॉर्चून का खाद्य तेल घर-घर में पसंद किया जाता है और खाली तेल के अलावा यह कंपनी और भी कई सारे प्रोडक्ट तैयार करती है जिसका नाम चावल सोयाबीन बेसन दाल बनस्पति साबुन आटा चीनी इत्यादि। जिस वजह से यह कंपनी बहुत ही जल्द मुनाफे कम आने लगी एक एग्रीबिजनेस हैं।

अदानी ग्रुप के कई सारे व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और इनको अधिक मुनाफा हो रहा है यह प्रतिदिन करोड़ों में मुनाफा कमाते हैं और आने वाले कुछ समय में यह भी हमारे देश के सबसे अमीर आदमियों में दूसरे या पहले स्थान पर हो सकते हैं। 

Read Also – Albert einstein biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया gautam adani biography in hindi। अगर आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आप इनके बारे में हमसे अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए भी आप हमसे कमेंट कर सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सवालों का अवश्य ही जवाब देंगे।

Leave a Comment