दीपावली के बारे में जानकारी 2022 | Information About Diwali In Hindi

दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में जानकारी दूंगा दीपावली के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है information about diwali in hindi। दीपावली हम हिंदू धर्म के समुदायों के लिए बहुत ही खास त्यौहार होता है इसलिए मैं आज आपको festival of diwali in hindi इस विषय पर पूरी जानकारी दूंगा। वैसे तो दीपावली त्यौहार के बारे में सभी को पहले से ही जानकारी होगी लेकिन आप भी हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जिनको दीपावली के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है इसलिए हमने आज अपना विषय चुना है information of diwali in hindi को।

दीपावली क्यों मनाया जाता है,
दीपावली का अर्थ,
दीपावली कब है,
दीपावली का निबंध,
दीपावली का सांस्कृतिक महत्व,
दीपावली का निबंध हिंदी में 10 लाइन,
दीपावली कब है 2022,
दीपावली का प्राचीन नाम क्या है,

तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा विषय diwali festival information in hindi

दीपावली के बारे में जानकारी | information about diwali in hindi

दीपावली के बारे में जानकारी 2021 | Information About Diwali In Hindi

यह त्यौहार हिंदू धर्म के सभी सदस्य द्वारा मनाया जाता है क्योंकि यह त्यौहार पर हम बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं। जब प्रभु श्री रामचंद्र ने रावण को मारकर अयोध्या लौटे थे तब उनके खुशी में पूरा अयोध्या वासियों ने अयोध्या को भी उसे सजा दिया था और पटाखे भी फोड़ रहे थे इसलिए तब भी से हम हिंदू धर्म के समुदायों में दीपावली का पर्व मनाया जाने लगा। दीपावली के त्यौहार में बच्चे बूढ़े एवं वयस्क सभी को बहुत ही आनंद मिलता है क्योंकि इस त्यौहार में हम एक दूसरे से मिलते हैं उनको मिठाईयां देते हैं और फरसाड भी देते हैं।

हिंदू धर्म के साथ-साथ सिख बुद्ध समुदाय के लोग भी मनाते हैं इस त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है सभी के घर पर गुजिया एवं कई स्थानों पर इस को अलग-अलग नामों से जाना जाता है वह बनाते हैं और बहुत ही उत्साहित होकर इस त्योहार को मनाते हैं।

इस दिन सभी के घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है उसके बाद बच्चों को पटाखे फोड़ने के लिए छोड़ा जाता है हमारे देश में ऐसे लक्ष्मी पूजन नाम से जाना जाता है।

दीपावली का त्यौहार कार्तिक माह में अमावस्या को मनाया जाता है। और अंग्रेजी माह से देखे तो दीपावली कभी अक्टूबर एवं कभी नवंबर के माह में पड़ता है। इस प्यार को हमारे भारतवर्ष में इस तरह भी मनाया जाता है अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में।

जब हम अपने घरों में दीपावली के दिन पूजा पाठ करते हैं तब सभी परिवार के सदस्य भगवान से एक ही प्रार्थना करते हैं कि हे भगवान मुझे अंधकार से दूर प्रकाश की तरफ ले चलना। इस त्यौहार को धार्मिक त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि यह हम हिंदू धर्म के समुदायों का सबसे खास त्यौहार है इसलिए इस त्यौहार को बहुत ही ज्यादा हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।

बच्चों को इस दिन आतिशबाजी करने मिलती है इसलिए वह बहुत ही ज्यादा उल्लास में रहते हैं वयस्क और बुड्ढे भी आतिशबाजी करके अपना त्यौहार खास त्यौहार मनाते हैं।

दीपावली का त्यौहार धनतेरस को शुरू होता है जो दीपावली के 2 दिन पहले होता है और उसका अंत भाई दूज के दिन होता है जो दीपावली के 2 दिन बाद होता है।

सजावट

दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जहां पर हिंदू बौद्ध जैन और सिख समुदाय के लोग भी इस त्योहार को मनाते हैं इसलिए वह इस दिन अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और पूरे घर को एकदम साफ सुथरा करके उस पर चमकदार लाइटों का सजावट करते हैं जिस वजह से पूरा घर बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखता है।

हिंदू धर्म के लोग इस त्यौहार के दिन पूरे घर को साफ सुथरा करते हैं और अपने पूरे घर के कोने कोने को दिए से सजाते हैं और साथ ही चमकदार लाइटों का भी इस्तेमाल करते हैं दिया जलाने का उनका यह मानना है कि इस दिन प्रभु श्री रामचंद्र जी अपना 14 वर्ष का वनवास पूरा करके लौटे थे जिस के उपलक्ष में पूरा अयोध्या दियो से सजा दिया गया था इसलिए हमारे हिंदू समाज में भी दीपावली के दिन पूरे घर के कोने को दिए से सजा दिया जाता है।

सजावट के लिए चमकदार लाइट का इस्तेमाल किया जाता है मोमबत्ती का भी इस्तेमाल करते हैं और साथ ही दिए का भी इस्तेमाल किया जाता है यदि हम इस दिन अपने भारत को थोड़ा ऊंचाई से देखे तो हमारा पूरा भारत रोशनी से जगमग हुआ रहते है।

पकवान

हम हिंदू समुदाय के सभी लोगों के घरों में दीपावली का पर्व इतना महत्वपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसलिए इस त्यौहार पर हमारे समुदाय में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं।

नमकीन मठरी गुड़ की मठरी शक्करपारे मूंग दाल का हलवा गुजिया दही भल्ले मालपुआ इत्यादि हमारे घर का पकवान होता है। इन सभी पकवान को बनाने के लिए हमारे घर की महिलाएं कड़ी मेहनत करती हैं लेकिन हम सभी के बीच इतना हर्ष और उल्लास का माहौल होता है कि यह सभी पकवान हमारे घर में कब बन जाते हमें इसके बारे में अंदाजा भी नहीं होता।

इन सभी पकवानों के साथ हम हिंदू धर्म में के लोगों को और भी ज्यादा आनंद मिलता है दीपावली का त्यौहार पर। जिस तरह से हमारे हिंदू धर्म में इस त्यौहार को मनाया जाता है सेम उसी तरह से बौद्ध धर्म जैन धर्म और सिख धर्म के सभी लोग इस त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते हैं।

महत्त्व

जितने भी समुदाय इस त्योहार को मनाते हैं वह सभी के जीवन में इस त्यौहार का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है हम हिंदू धर्म के लोग इस त्यौहार को प्रभु श्री रामचंद्र के 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके लौटने की खुशी में मनाते हैं उसी तरह से जैन धर्म के लोग महावीर स्वामी के मोक्ष के उपलक्ष में इस त्योहार को मनाते हैं। सिख लोग इस त्यौहार में पूर्व स्वर्ण मंदिर को इतने अच्छे से सजा देते हैं कि वह अंतरिक्ष से भी हमें नजर आने लगता है। इसी तरह हम सभी समुदाय के लोगों के जीवन में इस त्यौहार का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।

Read Also – Indoor Games Information In Hindi

Related Searches About Dipawali Festival In

diwali information in hindi , about deepavali in hindi, information on diwali in hindi, information about diwali in hindi, about diwali in hindi, diwali festival information in hindi,

information about diwali, information of diwali in hindi, deepavali information in hindi, about diwali festival in hindi, information about diwali festival in hindi, दीपावली के बारे में जानकारी, information of diwali, diwali ke bare mein jankari,

diwali information, diwali details in hindi, dipawali ke bare mein jankari, baare mein jankari, दिवाली के बारे में जानकारी, diwali hindi information, diwali mein jankari, diwali ki jankari,

प्रश्न: दिवाली क्यों और कैसे मनाई जाती है?

उत्तर:

दिवाली 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी और साथ ही अंधकार पर रोशनी का प्रतीक है। अपने घरों की सफाई और उन्हें तरह तरह के लाइट से सजाने के बाद लक्ष्मी गणेश की पूजा के साथ दीपावली का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है, तथा रात के समय बच्चे आतिशबाजी का भी लुफ्त उठाते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों अभी मैंने आपको इस ब्लॉग में बताया information about diwali in hindi। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यह क्या बे आप चाहते हैं कि हम information about diwali in hindi इसी तरह के अन्य विषय पर भी आपको जानकारी दे तो आप उसके लिए हमें कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment