ITI Kya Hai, ITI Full form in Hindi, ITI Course के बारे में हम जानकरी लेने वाले है. आईटीआई क्या है? इसमें कोन कोन से ट्रेड होते है.

- ITI Full form : Industrial Training Institutes
- website : https://www.ncvtmis.gov.in/
अभी आपने 10th की बोर्ड की exam पास की होगी. उसमे कई लोगो को अच्छे अंक प्राप्त हो गए है. तो कई लोगो को बहुत कम मार्क्स मिले है. तो उन लोगो को घबराने की कोई जरुरत नहीं, क्यों की अगर आपको कही पर एडमिशन नहीं मिल रहा है तो ITI आपके लिए एक अच्छा कोर्स है.
ITI कोर्स खास उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया है जिन को तुरंत जॉब करना है, अपने पैरो पर खड़ा रहना है.
आईटीआई का प्रमुख हेतु है, technical manpower को train कर के industry को provide करना.
ITI Ka Full Form/ITI Full Form,ITI Kya Hai:
ITI का फुल फॉर्म – Industrial Training Institutes– औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ये संस्था एसे कोर्स डिजाईन करती है, जिससे युवाओ को जॉब मिल सके.

ITI Course Ki Puri Jankari
आईटीआई में अलग अलग प्रकार के ट्रेड होते. आईटीआई के गवर्नमेंट, प्राइवेट कॉलेज मौजूद है. तथा कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार के कोर्स प्रोवाइड करती है.
आईटीआई के अलग अलग कोर्स/ट्रेड होते है, जो 6 month, 1 year , 2 year के होते है.
अगर 10th पास किया है तो ITI को एडमिशन मील जाएगा. कई एस भी है जिनको 8th पास पर भी एडमिशन मिलता है.
12th Pass out वाले स्टूडेंट भी इसके लिए एडमिशन ले सकते है.
आईटीआई के लिए फीस कितनी होगी:
अगर आपको गवर्नमेंट कॉलेज को एडमिशन मिल जाता है तो कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज में करना चाहते है तो वहा फीस देनी होगी.
Read Also : 400+ आचार्य चाणक्य कोट्स इन हिंदी
ITI Course/Trade
आईटीआई में अलग अलग ट्रेड और कोर्स है , जिनमे से कुछ के नाम निचे दिए गए है.
- Fitters – फिटर
- Electronic Mechanic – इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
- Electrician – इलेक्ट्रीशियन
- C.O.P.A – Computer Operating & Programming Assistant.
- Draftsman – ड्राफ्ट्समैन
- AutoCAD – ऑटो कैड
- Welder – वेल्डर
- Plumber – प्लम्बर
- Stenography (English, Hindi) – स्टेनोग्राफी
- Mechanic Motor Vehicle (MMV) – मैकेनिक मोटर व्हीकल
एडमिशन कब और कैसे मिलेगा:
अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने चाहते है तो उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है.
इसके एडमिशन 10th की exam का रिजल्ट लगने के बाद शुरू होते है.
- अप्लाई करने के लिए आपको पहले अपने वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करना होगा.
- उसके बाद merit list डिस्प्ले की जाएगी, अगर उसमे आपका नाम है तो आपको डॉक्यूमेंट लेकर उस कॉलेज में जाना है और एडमिशन लेना है.
- अगर आपका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं है तो आप दूसरी लिस्ट का वेट करे.
आपका नंबर गवर्नमेंट कॉलेज में नहीं लगता है तो आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में भी अप्लाई कर सकते है.
ITI Ke Baad Kya Karna Chahiye
आईटीआई करने के बाद हम अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है. अपनी शॉप, दूकान शुरू कर सकते है जिस फील्ड में आपने कोर्स किया है उससे जुडी.
प्राइवेट, गवर्नमेंट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
आईटीआई से जुड़े कुछ सवाल- जवाब:
10 वी के बाद मेरा गैप है तो क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है.
हा जरुर मिलेगा.
गवर्नमेंट कॉलेज में फीस भरनी होती है क्या?
नहीं सिर्फ आपको exam फीस देनी होती है, और किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी.
10th Fail हु क्या मुझे एडमिशन मिलेगा.
आप 8 th पास पर जो कोर्स है उनके लिए अप्लाई कर सकते है.
आज के इस पोस्ट में हमने ITI Course Kya Hai? आई.टी.आई. कोर्स की जानकारी 2023, के बारेमे जाना । हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।आईटीआई की पूरी जानकारी देने की कोशिश हम ने की है, फिर भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है.