कबड्डी के बारे में जानकारी 2022 | Kabaddi Game Information In Hindi

कबड्डी के बारे में जानकारी 2022, नियम, खेलने का तरीका, तथ्य, इतिहास, Kabaddi Game Information in Hindi, History, rules, Facts

कबड्डी के बारे में जानकारी 2022 | Kabaddi Game Information In Hindi

दोस्तो आज मैं आप को बताने वाला हु कबड्डी के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है Kabaddi Game Information in Hindi। बहुत लोगो को इसके बारे में नही पता होगा इसलिए मैं आज आप को इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा ताकि आप को कबड्डी के बारे में पता चल जाए तो चलिए शुरू करते हैं ।

कबड्डी के बारे में जानकारी (Kabaddi game information in hindi )

कबड्डी एक ऐसा खेल है जो हमारे भारत वर्ष में खेला जाता है। यह खेल अन्य देशों में बहुत ही कम खेला जाता है आप ऐसा भी कह सकते है की ये अन्य राष्ट्रों में ना के बराबर खेला जाता है। इस खेल को खेलने के लिए कई नियम बनाए गए है जिस नियम का पालने करते हुए सभी खिलाड़ी इस खेल को खेलते है। इस खेल में एक तरफ 7 खिलाड़ी होते है और दूसरी तरफ भी 7 खिलाड़ी होते हैं।

Kabaddi खेल के नियम

इस खेल को खेलने के लिए कई नियम बनाए है जिसके आधारित सभी खिलाड़ियों को खेल खेलना पड़ता है अगर कोई खिलाड़ी खेल के नियम का उलंघन करता है तब उसे खेल से बाहर कर दिया जाता है।

यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है इसमें जिस टीम का अंक ज्यादा होता है वह दल जीत जाती है। अंक पाने के लिए एक दल के खिलाड़ी को दूसरे दल में कबड्डी कबड्डी बोलते हुए जाना पड़ता है। अगर जो खिलाड़ी कबड्डी कबड्डी बोलते जाता है वह अगर दूसरे दल के खिलाड़ी को छू के वापस आ जाता है तो जो दल का खिलाड़ी कबड्डी कबड्डी बोलते हुए गया था उसे एक अंक मिलता है।

अगर वह एक खिलाड़ी से ज्यादा खिलाड़ी को छू के वापस आ जाता है तो वह जितने खिलाड़ी को छूएगा उतना अंक उस दल को मिलता है।

और अगर जो खिलाड़ी कबड्डी कबड्डी बोलते हुए आया है उसे अगर इस दल के खिलाड़ियों ने पकड़ लिया तो एक अंक इस दल को मिलेंगे।

दोनो दल में 7-7 खिलाड़ी होते है अर्थात एक कबड्डी के स्पर्धा को खेलने के लिए 14 खिलाड़ियों की आवश्यकता पड़ती है। ये तो कबड्डी कोर्ट में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या है वैसे तो एक दल में 12 खिलाड़ी होते है जिसमे से 7 खेलते है और 5 बैठे होते है अर्थात रिजर्व होते है अगर जब किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है खेलते समय तब उन खिलाड़ियों से उसकी जगह ले लेते है।

कबड्डी के बारे में जानकारी 2022 | Kabaddi Game Information In Hindi

Kabaddi खेलने का तरीका

जब खेलने वाले सभी सातों खिलाड़ी क्रिकेट के कोर्ट में पहुंच जाते हैं तब वहां पर टॉस किया जाता है और टॉस जीतने वाला दल यह निश्चित करता है कि उसे पहला रेडिंग मारना है कि नहीं।
अगर वह पहले रेडिंग मारता है

तो उसे अपने दिल से एक खिलाड़ी को कबड्डी कबड्डी बोलते हुए विपक्षी दल में भेजना होता है और वह खिलाड़ी अपने हुनर से खिलाड़ी को छूकर वापस लौट आता है तो विपक्षी दल का जो खिलाड़ी को वह छूटेगा वह मरा हुआ माना जाता है अर्थात वह व्यक्ति टीम से बाहर बैठेगा जब तक उसकी टीम विपक्षी दल की टीम में से किसी एक को नहीं मार देता अर्थात छू देता।

Read Also – Koyal Bird Information In Hindi

और अगर जिस दल का रेडर कबड्डी कबड्डी बोलते हुए विपक्षी दल के पाले में जाता है और वहां के डिफेंडर जो उस खिलाड़ी को पकड़ने के लिए तैयार रहते हैं अगर उनमें से किसी ने उस रेडर को पकड़ लिया तो वह रेडर मरा हुआ माना जाएगा।

जो खिलाड़ी मर जाता है अर्थात आउट हो जाता है वह तब तक वापस दल में शामिल नही हो सकता जब तक विपक्षी दल का कोई खिलाड़ी मर नही जाता।

कबड्डी कोर्ट में 3 लाइन होती है पहली लाइन वह होती है जिसे आप को छू जरूरी है अगर आप उस लाइन को नही छूते तो आप आउट हो जायेंगे । दूसरा लाइन वह लाइन है जिसे आप अगर छू लिए तो आप की दल को एक अंक मिलेगा और यह अंक तब मिलता है जब कोर्ट में 6 या 6 से अधिक खिलाड़ी हो।

प्रो कबड्डी पॉइंट टेबल 22

रैंकटीमेंखेलेजीतेहारेटाईस्कोर अंतरपॉइंट
1पटना पायरेट्स22165112086
2दबंग दिल्ली केसी221264-375
3यूपी योद्धा2210933368
4गुजरात जायंट्स221084267
5बेंगलुरू बुल्स2211925366
6पुणेरी पलटन2212913366
7हरियाणा स्टीलर्स221093-2864
8जयपुर पिंक पैंथर्स22101021463
9बंगाल वारियर्स229103-1857
10यू मुंबा227105-3455
11तमिल थलाइवाज225116-4247
12तेलुगू टाइटंस221174-13027

क्रीड़ा की अवधि

यह खेल खेलने के लिए 20-20 मिनट का समय लगता है। अर्थात एक बार खेल शुरू होने पर 20 मिनट तक चलता है उसके बाद 5 मिनट का आराम करने मिलता है। लेकिन इस खेल को आयोजित करने वाले चाहे तो इस अवधि को बढ़ा या घाटा सकते है। हर दल में 5-6 डिफेंडर और 4-5 रेडर होते है उससे अधिक रखने की अनुमति नहीं है किसी भी दल को।

दल के साथ एक अंपायर भी होता है जो यह बताता है की किस दल को कितना अंक मिला। और वह अपना फैसला सुनाता है। उसका सुनाया फैसला सभी खिलाड़ियों और दलों को मनाना पड़ता है। अंपायर के फैसले को कोई भी इनकार नही कर सकता है और अंपायर कभी गलत फैसला नही सुना सकता।

कबड्डी के बारे में तथ्य

  • यह खेल 2014 के पहले इतना अत्यधिक प्रचलित था जितना इस समय में आईपीएल है। इस खेल की लोकप्रियता इतना थी की इस खेल को लगभग 43.5 करोड़ लोगो ने देखा है।
  • इस खेल को और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे बंगाल और बिहार में इसे हु डू डू के नाम से जाना जाता है और महाराष्ट्र में इसे हु तू तू के नाम से जाना जाता है। और इस खेल को तमिलनाडु और कर्नाटक में चंदू गुड्डू के नाम से जाना जाता है।
  • भारत ने इस खेल को 1936 में बर्लिन ओलंपिक में इसका प्रधिनित्व किया।

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तो अभी मैं आप को लिख का सिखाया, kabaddi game information in hindi। अगर यह आप को पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे। और आप अगर आप को इसी विषय की तरह kabaddi game information in hindi किसी अन्य विषय पर भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट करे हम आप के विषय पर अवश्य ही जानकारी देंगे।

Leave a Comment