कपिल शर्मा के बारे में जानकारी 2021 | Kapil sharma biography in hindi

दोस्तों आज आपको हम इस ब्लॉग में बताने वाले हैं कपिल शर्मा के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है kapil sharma biography in hindi। Kapil Sharma का नाम हम सभी ने अवश्य सुने है लेकिन उनके जीवन शैली एवं कार्यों के बारे में हमको अधिक जानकारी नहीं है जिस वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि biography of kapil sharma in hindi , kapil sharma real life story in hindi इसलिए मैं आपको आज उनके बारे में बताऊंगा ।

तो चलिए शुरू करते हैं।

कपिल शर्मा के बारे में जानकारी | Kapil sharma biography in hindi | biography of kapil sharma in hindi

INFOGYANS

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 में भारत राष्ट्र के पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में हुआ था इनके पिता जी का नाम जितेंद्र कुमार पुंज है तथा इनकी माता का नाम जनक रानी है कपिल शर्मा के पिता जी पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे तथा उनकी माता गृहणी थी।

कपिल शर्मा का अन्य नाम है जो उनका असली नाम है वह नाम कपिल पुंज है । कपिल शर्मा के पिता की मृत्यु कैंसर की वजह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में सन 2004 में हो गया था और उन को कैंसर है इस बात का प्रदर्शन 1998 में चला।

कपिल शर्मा का एक भाई एवं योग बहन भी है उनके भाई का नाम अशोक कुमार शर्मा है जो पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है उनकी बहन का नाम पूजा शर्मा है।

कपिल शर्मा ने अपने आरंभिक शिक्षा अमृतसर के श्री राम आश्रम सेंट सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की तत्पश्चात उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए हिंदू कॉलेज अमृतसर में अपना दाखिला कराया और वहां पर उन्होंने अपने पढ़ाई पूर्ण करें।

कपिल शर्मा की पत्नी का नाम गिन्नी चतरथ है इनसे इन्होंने 12 दिसंबर सन 2018 में की लेकिन कपिल शर्मा के लिए चतरथ को अपने कॉलेज टाइम से ही जानते थे क्योंकि यह दोनों 9 साल से दोस्त थे और इनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल जाने की वजह से इन दोनों ने जालंधर में शादी करी।

कपिल शर्मा एवं उनकी पत्नी गिन्नी इन दोनों ने अपने करीबी दोस्तों को रिसेप्शन आईटीसी मौर्य होटल में दिया जिसमें कई सारे लोग मौजूद थे जैसे युवराज सिंह सुरेश रैना गायक मीका सिंह दिलेर मेहंदी और कई सारे लोग मौजूद थे।

शादी के पश्चात इन दंपति को दिसंबर 2019 में एक पुत्री प्राप्त हुई जिसका नाम अनायरा शर्मा रखा। और इस बात को उन्होंने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया जिस वजह से कई सारे लोगों ने उनकी पुत्री को प्यार और आशीर्वाद दिया तथा 1 फरवरी 2021 में उनको एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के ऊपर रखा है।

कपिल शर्मा अपने करियर के शुरुआती दौर में एक पंजाबी सॉन्ग इसका नाम था हसदे हसंदे राव चैनल MH1 पर आता था लेकिन कपिल शर्मा पूरी जगत के नजर में तब आए जब उन्होंने सन 2007 के एक रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक कॉमेडी रियलिटी शो था इसमें उन्होंने अपने जबरदस्त कॉमेडी की वजह से इस शौ को जीता एवं तभी से ये लोगों की नजरों में आ गए।

उस शो को जीतने के पश्चात कपिल शर्मा गायक बनने के लिए मुंबई आए और यहां पर उन्होंने ओके सोनी टीवी कॉमेडी सर्कस में एक कॉमेडियन के रूप में हिस्सा लिया तथा वहां पर उन्होंने उस शो को लगातार छह बार जीता और तभी से कपिल शर्मा अपने करियर में सफलता की सीढ़ियों पर लगातार चढ़ते गए।

सन 2008 में कपिल शर्मा ने उस्तादों के उस्ताद कॉमेडी शो में प्रतिभागी बनकर शामिल हुए थे एवं उन्होंने सन् 2013 में खुद का कॉमेडी शो कलर्स पर केन एंड प्रोडक्शन के तहत नाइट विद कपिल शर्मा शुरू किया और यह शो वर्तमान समय में भी लोगों द्वारा बहुत देखा जाता है लेकिन अब यह शो सोनी टीवी के जरिए दुनिया भर में दिखाया जाता है और इनके इस शो पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज अपने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते हैं।

कपिल शर्मा सन 2015 में करण जौहर के साथ साठी फिल्म फेयर अवार्ड में भी शामिल हो चुके हैं और कपिल शर्मा को कौन बनेगा करोड़पति का आठवां सीजन के शुरुआती एपिसोड में अतिथि स्वरूप दिखे थे। Kapil Sharma अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 25 सितंबर 2015 में एक फिल्म आई जिसका नाम किस किसको प्यार करूं था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना हिट रहा किया पहले दिन ही कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर कमाई की।

उनकी या फिल्म रोमांटिक कॉमेडी मूवी ठीक जैसे लोगों को बेहद पसंद आई उनका किरदार तीन पत्नियों का प्रतीक स्वरूप दिखाया गया है जिसमें उन्होंने तीन पत्नियों से शादी की है तत्पश्चात सन 2017 में एक बार पुनः कपिल शर्मा ने फिरंगी फिल्म में अभिनेता नजर आए यह फिल्म इशिता दत्ता एवं मोनिका गिल और स्वयं कपिल शर्मा इसके निर्माता थी यह फिल्म राजस्थान तथा पंजाब में सूट की गई थी लेकिन कपिल शर्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही क्योंकि इस फिल्म को बनाते समय 250 मिलियन रुपए का खर्चा हुआ लेकिन इस फिल्म की कमाई 100 से 170 मिलियन ठीक कमा पाई जिस वजह से यह फिल्म फ्लॉप हो गई।

लेकिन कपिल शर्मा का कपिल शर्मा शो बहुत प्रसिद्ध रहा और यह पहले से कॉमेडियन है जो इतने ज्यादा प्रसिद्ध है। इनके शो को पूरे देश भर में बहुत ज्यादा देखा जाता है और कपिल शर्मा इतने प्रसिद्ध हैं उसके बावजूद भी उन पर कई सारे आरोप लगाए गए हैं जैसे सन 2015 में अंतरराष्ट्रीय मराठी फिल्म महोत्सव पुरस्कार में कपिल शर्मा पर महिला सहकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।

उन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि द कपिल शर्मा शो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नर्सों एवं पुलिस स्टेशनों के पैसे को अपमानित करते हैं जिस वजह से इनके ऊपर शिकायत दर्ज कराई गई है।

कपिल शर्मा 9 सितंबर 1916 को शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी सहित बीएमसी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ट्वीट करके एक विवाद खड़ा किया और तब हमारे महाराष्ट्र सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके कहा कि कपिल भाई कृपया प्रदान करें सारी जानकारी हम अपराधी को नहीं छोड़ेंगे।

Read Also – Harshad mehta biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताया kapil sharma biography in hindi। Kapil Sharma। अगर आपको उनके बारे में जानकारी अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

Leave a Comment