लता मंगेशकर के बारे में जानकारी 2023 | Lata mangeshkar information in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं लता मंगेशकर जी के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है lata mangeshkar information in hindi। लता मंगेशकर का नाम हम सभी ने सुना है क्योंकि उनके गाने पूरे भारत देश में बहुत ज्यादा प्रचलित है जिस वजह से गूगल पर कई तरह के सर्च होते हैं जैसे कि information about lata mangeshkar in hindi , information about lata mangeshkar in hindi language

तो चलिए शुरू करते हैं

लता मंगेशकर के बारे में जानकारी | Lata mangeshkar information in hindi | information about lata mangeshkar in hindi

INFOGYANS

लता मंगेशकर का जन्म 28 दिसंबर 1929 में इंदौर में हुआ था जो वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में स्थित है। इनके पिता जी का नाम दीनानाथ मंगेशकर था यह उनकी सबसे बड़ी बेटी थी उनका परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार था लता मंगेशकर के पिताजी रंगमंच एलजी कलाकार और एक संगीतकार थे।

इनके परिवार में हृदयनाथ मंगेशकर उनकी बहन उषा मंगेशकर मीना मंगेशकर और आशा भोसले जी ने सभी लोगों ने संगीत और गायन को ही अपना आजीविका के लिए चुना है।

लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में होने के बावजूद भी उनकी परवरिश महाराष्ट्र में हुई जिस वजह से वह महाराष्ट्र में रही और वह एक गायिका बनना चाहती थी बचपन से ही लता मंगेशकर ने अपना पहला गीत वसंत जोगलेकर द्वारा निर्देशित एक की गई फिल्म कीर्ति हर साल के लिए अपना पहला गीत गाया। लता मंगेशकर बचपन में कहा करती थी कि वह बड़ी मुकेश सहगल से विवाह करेंगे।

लता मंगेशकर का सपना था कि वह एक गाय का बनेंगे लेकिन उनके पिताजी को यह नहीं पसंद था इसलिए कीर्ति ह साल में गाए गए उनके द्वारा गीत को उनके पिताजी ने इस फिल्म से निकलवा दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में गाने गाए लेकिन उस फिल्म के निर्देशित करने वाले वसंत जोगलेकर को उनकी प्रतिभा बहुत प्रभावित की।

लता मंगेशकर जी जब 13 साल की थी तब उनके पिताजी की मृत्यु हो गई जिस वजह से उनको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा और बहुत सारे संघर्ष करने पड़े। लता मंगेशकर को अभिनय करना पसंद नहीं था उनको गीत गाना पसंद था लेकिन कृपया की मृत्यु के बाद उनको पैसों की आवश्यकता होने की वजह से लता मंगेशकर जी ने कुछ हिंदी और मराठी फिल्मों में काम भी किया और लता मंगेशकर की पहली फिल्म पाहिली मंगला गौर थी जिसमें लता मंगेशकर जी ने प्रधान की छोटी बहन के रूप में किरदार निभाए उसके बाद लता मंगेशकर जी ने कई फिल्मों में अभिनय किया उनमें से कुछ फिल्में हम आपको बताते हैं।

माझे बाल
चिमूकला संसार
गजभाऊ
बड़ी मां
जीवन यात्रा
मांद
छत्रपति शिवाजी

लता मंगेशकर की एक फिल्म बड़ी मां जिसमें लता ने अभिनय किया और उसमें उनकी छोटी बहन का किरदार आशा भोसले जी ने निभाया।

लता मंगेशकर 13 वर्ष की थी तब उनके पिता की देहांत हो गई थी सन 1942 में अपने सभी भाइयों और बहनों में लता मंगेशकर बड़ी थी जिस वजह से उनके कंधे पर कई सारी जिम्मेदारियां की और उनके अपना भविष्य भी तलाश करना था जिसके लिए लता मंगेशकर जी ने सन 1948 में पार्श्वगायक की मैं कदम रखा लेकिन उससे पहले वहां पर नूरजहां अमीरबाई कर्नाटकी शमशाद बेगम और राजकुमारी थी जिस वजह से उनको इस में अपनी पहचान बनाना बहुत ही मुश्किल था और उनको इसी लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

सन 1945 में उस्ताद गुलाम हैदर की आने वाली फिल्म के लिए उन्होंने एक निर्माता के स्टूडियो ले गए उस फिल्म की मुख्य भूमिका में कामिनी कौशल जी थी और गुलाम हैदर जी चाहते थे कि लता मंगेशकर इस फिल्म के लिए पार्श्व गायन करें लेकिन लता मंगेशकर ने उनकी फिल्म में गाना नहीं गाया जिस वजह से वह थोड़े निराश हुए

उसके पश्चात सन 1947 में वसंत जोगलेकर अपनी एक फिल्म आपकी सेवा में लता मंगेशकर जी को गाने का एक मौका दिया उस गाने के बाद से लता मंगेशकर की खूब चर्चा हुई उसके पश्चात मजबूर फिल्म में लता मंगेशकर ने गाना गाया और अपनी स्थिति सुदृढ़ कर ली इसके बाद भी लता मंगेशकर जी चाहती थी कि उनकी और भी अधिक प्रसिद्धि हो लोग और भी उनको जाने।

इसके पश्चात सन 1949 में लता मंगेशकर ने एक फिल्म महल में आयेगा आने वाला गीत मिला। इस गीत में मधुबाला जी फिल्माई गई थी जिस वजह से यह फिल्म बहुत ज्यादा सफल रही और इस फिल्म के बाद से लता मंगेशकर जी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा वह हमेशा आगे बढ़ती रही

लता मंगेशकर अभी तक 20 से अधीक भाषायो तथा 30000 से अधिक गाने गा चुकी है। सन 1980 में लता मंगेशकर जी ने फिल्मों में गाना बंद कर दिया और वो स्टेज शो पर अधिक ध्यान देने लगी। लता मंगेशकर जी की बहुत ही बड़ी खासियत थी की वो जब भी गाती थी तब नंगे पैर गाती थी।

पुरस्कार

लता मंगेशकर जी को कई सारे पुरस्कार दिए गए थे।

सन 1958,1962,1995,1969,1993,1994 में फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया
सन 1972,1975,1990 में उनको राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया
महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार 1966 , 1967 में दिया गया
1969 – पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया
सन 1974 – दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड दर्ज हुआ
सन 1989 – दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया
सन 1993 – फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया
सन 1996 – स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था
सन 1997 – राजीव गान्धी पुरस्कार भी उनको दिया गया है।
सन 1999 – एन.टी.आर. पुरस्कार लता मंगेशकर जी को मिला
सन 1999 – पद्म विभूषण का पुरस्कार एक बार फिर से उनको मिला।
सन 1999 – ज़ी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार उनको दिया गया है
सन 2000 – आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार उनको मिला था
सन 2001 – स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था
सन 2001 – भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” यह भी लता मंगेशकर जी को मिला है
सन 2001 – नूरजहाँ पुरस्कार दिया गया
सन 2001 – महाराष्ट्र भूषण दिया गया।

Read Also – PV Sindhu information in hindi

निष्कर्ष

दोस्तो अभी हमने आप को इस ब्लॉग में बताया lata mangeshkar information in hindi। अगर आप का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है आप के कमेंट का जवाब अवश्य दूंगा।

Leave a Comment