माइकल जैकसन के बारे में जानकारी 2021 | Michael jackson biography in hindi

दोस्तों अभी हम आपको इस ब्लॉग में माइकल जैकसन के बारे में बताने वाले हैं अर्थात आज का हमारा विषय है michael jackson biography in hindi। माइकल जैक्सन का नाम तो हम सभी ने सुना है लेकिन उनके जीवन शैली के बारे में हमें नहीं पता जिस वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि michael jackson history in hindi , michael jackson biography इसलिए मैं आप को उनके बारे में बताने वाला हूं।

तो चलिए शुरू करते हैं

माइकल जैकसन के बारे में जानकारी | Michael jackson biography in hindi | michael jackson history in hindi

Michael jackson biography in hindi

माइकल जैक्सन का जन्म 19 अगस्त 1958 में हुआ था उनके माता का नाम कैथरीन जैक्सन तथा उनके पिता का नाम जोसेफ जैकसन था। माइकल जैक्सन अपने माता पिता की आठवीं संतान थे यह टोटल 10 भाई बहन थे। इनके पिता स्टील मेल में वर्कर के रूप में काम किया करते थे।

माइकल जैक्सन बहुत ही छोटी उम्र में संगीत के प्रेमी बन चुके थे। माइकल जैक्सन शुरुआती दौर में काले क्लबों में प्रदर्शन किया करते थे उसके पश्चात निर्णय सन 1967 में बिग बॉय स्टीलटाउन रिकॉर्ड लेबल के साथ रिलीज किया लेकिन दर्शकों को उनका यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया उनके इस सिंगल में कोई भी दिलचस्पी नहीं लिया।

माइकल जंक्शन का विवाह 18 मई 1995 में हुआ था जब उनकी आयु 35 वर्ष की थी तब उन्होंने लिसा प्रेसली से विवाह किया यह विवाह ज्यादा दिनों तक नहीं चला जिस वजह से 18 जून 1996 में उन्होंने एक दूसरे को तलाक दे दिया। उसके कुछ दिनों पश्चात ही उन्होंने देवी रो के साथ विवाह किया और उनको दो बच्चे प्राप्त हुए जिनका नाम उन्होंने प्रिंस माइकल जैकसन जूनियर तथा पेरिस माइकल कैथरीन का नाम दिया।

माइकल जैक्सन ने सन 1966 में जैक्सन के बैंड का नाम बदलकर जैकसन 5 कर दिया तथा उसके पश्चात उन्होंने 1969 में अपना पहला गाना रिलीज किया उस समय उनकी आयु 11 वर्ष की थी उनके गाने का नाम आई वांट यू बैक था यह गाना उनका बहुत ज्यादा हिट रहा और लोगों द्वारा बहुत प्रशंसा करी गई।

उस गाने के हिट होने के पश्चात उन्होंने सन 1970 में द लव यू सेव और इट विल बी देयर नाम के गाने रिलीज के और यह गानों ने उनके करियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया यह गाने मार्केट में बहुत ज्यादा प्रचलित हुए और लोगों द्वारा पसंद किए गए इसके पश्चात माइकल जैकसन ने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

माइकल जैक्सन सन 1975 में माइकल जैकसन पिक्चर रिकॉर्ड से जुड़े और उन्होंने अपने ग्रुप का नाम बदलकर जैकसंस रख दिया और इसी दौरान उन्होंने दो और हिट पॉप गाने गाए जिनका नाम था शेक योर बॉडी तथा एंजॉय योरसेल्फ था और यह गाने लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आए उसके पश्चात उन्होंने सन 1979 में यूपी के रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला सोलो एल्बम रिलीज किया जिसका नाम था ऑफ द वॉल । इस एल्बम में रॉक विथ यू डोंट स्टॉप टील यू गेट इनफ जैसे सुपरहिट पॉप गाने थे।

इस एलबम की कॉपी मार्केट में बहुत ज्यादा विकी करीब 7 मिलियन लोगों ने इनके कॉपी को खरीदा और इसके पश्चात उन्होंने 3 साल बाद पुनः 1982 में अपना दूसरा सोलो एल्बम रिलीज किया जिसका नाम था थ्रिलर। इस एल्बम में उन्होंने बीट इट बिली जीन सुपरहिट गाने गाय थे जिस वजह से वह एक पॉपुलर सुपरस्टार बन चुके थे और इन के गाने कई सालों तक लोगों द्वारा सुनने की और यह थ्रीलर एल्बम सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बम में से एक है।

माइकल जैक्सन को सन 1984 में थ्रीलर एल्बम के लिए आठ ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सन 1987 में माइकल जैक्सन को किंग ऑफ पॉप की उपाधि से नवाजा गया।
माइकल जैक्सन कविता बहुत सारे अवार्ड से नवाजा गया है अर्थात वह सबसे ज्यादा अवार्ड उनको मिले हैं इसके पश्चात उनके नाम पर 23 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।

माइकल जैक्सन की दूसरी शादी होने के 3 महीने बाद ही उनके पुत्र एवं पुत्री ओं की प्राप्ति हुई थी जिस वजह से 8 अक्टूबर 1999 में उन दोनों का तलाक हो गया।

माइकल जैक्सन ने अपने भाई के साथ विजय टूर 1984 में हेड लाइन और दो लाख से अधिक अमेरिकियों को माइकल जैक्सन के एक नई एकल सामग्री का प्रदर्शन किया और यह आखिरी प्रदर्शन था उनका अपने भाई के साथ उसके पश्चात जब कान शर्ट के टिकट की बिक्री पर विवाद उठा तब जैकसन ने अपने आयका अनुमानित 3 से 5 मिलियन डॉलर लोगों में दान कर दिया।

माइकल जैक्सन कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया तथा उनके नाम पर एक ऐसा भी रिकॉर्ड दर्ज है कि वह दुनिया के सबसे अच्छे डांसरों में से एक है माइकल जैकसन कई सारे लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कुछ लोग उनके जैसा बनने की इच्छा रखते हैं माइकल जैक्सन के शव को देखने के लिए लाखों में भीड़ इकट्ठा हुआ करती थी माइकल जैकसन सबसे महंगे कलाकारों में आते हैं।

 

Read Also – Nelson mandela biography in hindi

 

निष्कर्ष

दोस्तों अभी हमने आप को इस ब्लॉग में बताया michael jackson biography in hindi। अगर आप कौन के बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और यदि आप कोई अच्छा लगा हो तो आपसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

Leave a Comment