मिथुन चक्रवर्ती जी के बारे में जानकारी 2023 | Mithun chakraborty biography in hindi

दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में मिथुन चक्रवर्ती के बारे में जानकारी दूंगा अर्थात आज का हमारा विषय है mithun chakraborty biography in hindi। मिथुन चक्रवर्ती का नाम तो हम सभी ने सुना है लेकिन उनके जीवन शैली एवं कार्यों के बारे में हमें संपूर्ण जानकारी ना होने की वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि biography of mithun chakraborty in hindi , mithun chakraborty history in hindi इसलिए आज मैं आप उनके बारे में बताऊंगा।

तो चलिए शुरू करते हैं

मिथुन चक्रवर्ती जी के बारे में जानकारी | Mithun chakraborty biography in hindi | biography of mithun chakraborty in hindi

 mithun chakraborty biography in hindi

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 में हमारे भारत देश के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम बसंत कुमार चक्रवर्ती दादा था इनकी माता का नाम संतीरानी चक्रवर्ती था।

मिथुन चक्रवर्ती की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज में हुई थी उसके पश्चात वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अपना दाखिला कराया और वहां पर उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करें।

*मिथुन चक्रवर्ती का करियर

मिथुन चक्रवर्ती अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मृगया फिल्म से की और उनके इस फिल्म के लिए ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके पश्चात उन्होंने और भी कई फिल्मों में कार्य किए लेकिन उसके लिए उनको किसी भी तरह का पुरस्कार नहीं मिला। सन 1979 में उन्होंने अपनी एक और कम बजट वाली फिल्म करे जिसका नाम सुरक्षा था यह फिल्म 1980 के दशक की हिट फिल्मों में शामिल हुई।

मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर फिल्म के पश्चात अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे क्योंकि यह इनकी सबसे बड़ी सफल म्यूजिकल फिल्म है जो वर्तमान समय में भी लोगों को बहुत पसंद आती है इसके अलावा उन्होंने और भी दो म्यूजिकल फिल्मों में कार्य किया जिसका नाम कसम पैदा करने वाले की तथा डांस डांस में अभिनय किया या फिल्में भी 1980 के दशक हिट फिल्में रही।

इसके पश्चात मिथुन चक्रवर्ती को पारिवारिक और रोमांटिक फिल्में आने लगी और इसी वजह से उन्होंने मुझे इंसाफ चाहिए प्यार झुकता नहीं स्वर्ग से सुंदर प्यार का मंदिर इन फिल्मों में कार्य किया और यह फिल्मी आज भी बहुत ज्यादा हिट है उस समय के लोग इस फिल्म को जितना तब पसंद किया करते थे इतना इस समय भी करते हैं।

मिथुन चक्रवर्ती द्वारा की गई कई सारी फिल्में हैं यदि मैं आपको एक-एक करके बताते जाऊंगा तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत लंबा हो जाएगा लेकिन मैं आपको उनकी हिट फिल्मों के बारे में बताऊंगा। उनकी हर वर्ष की एक फिल्म के बारे में मैं आपको बताऊंगा।

प्राचीन समय में मिथुन चक्रवर्ती इतने प्रसिद्ध अभिनेता बन चुके थे कि इनके द्वारा की गई सभी फिल्में हिट जाती थी क्योंकि लोगों को इनका अभिनय बेहद पसंद आता था जिस वजह से वर्तमान समय में भी इनकी पुरानी फिल्मों को अभी भी कई सारी लोग बहुत ही आनंदमय तरीके से देखते हैं और यही वजह है कि वर्तमान समय में भी उनकी कई सारी फिल्म आने वाली है इस बात का भी खुलासा किया गया है।

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में

1976 में मृगया
सन 1977 में मुक्ति
सन 1978 में हमारा संसार
सन 1979 में प्रेम विवाह एवं सुरक्षा
सन 1980 में आखरी इंसाफ
सन 1981 में हमसे बढ़कर कौन
सन 1982 में वांटेड
सन 1983 में हमसे है जमाना
सन 1984 में जागीर
सन 1985 में करिश्मा कुदरत का
सन 1986 में स्वर्ग से सुंदर
सन 1987 में परिवार
सन 1988 में जीते हैं शान से
सन 1989 में आखरी बदला
सन 1990 में पाप की कमाई
1991 में स्वर्ग यहां नर्क यहां
सन 1992 में तह देर कथा
सन 1993 में फूल और अंगार
सन 1994 में क्रांति क्षेत्र
सन 1995 में द डॉन
सन 1996 में रंगबाज
सन 1997 में दादागिरी
सन 1998 में हत्यारा
सन 1999 में बेनाम
सन 2000 में जोड़ीदार आज का रावण भैरव
सन 2001 में मेरी अदालत
सन 2002 में मार्शल
सन 2005 में एलान
सन 2006 में चिंगारी
सन 2007 में ओम शांति ओम

उसी तरह मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे जीवन काल में कई सारे हिट फिल्में दी हैं तथा आने वाले समय में भी उनकी तीन से चार फिल्में आने वाली हैं।

मिथुन चक्रवर्ती के पुरस्कार

मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तीन बार मिला सन 1977 सन 1993 और सन 1996 में।
फिल्म फेयर पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती को दो बार प्राप्त हुआ सन् 1990 में और सन 1995 में
मिथुन चक्रवर्ती को स्टार स्क्रीन पुरस्कार सन 1995 में दिया गया था उनकी फिल्म जल्लाद के लिए
स्टारडस्ट पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती को सन 2007 में दो बार दिया गया
मिथुन चक्रवर्ती बंगाली फिल्म विकारी किया है जिस वजह से उनको और भी कई सारे पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

मिथुन चक्रवर्ती का विवाह एवं अफेयर्स

मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर्स की बात कही सर न्यूज़ चैनलों में चली थी क्योंकि उनका अफेयर कई सारे अभिनेत्रियां लड़कियों के साथ था ऐसा उनका बताया जाता है जिस वजह से उनके लड़कियों के अफेयर्स किया है ।

कई सारी लड़कियों के साथ अफेयर होने के पश्चात मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता बाली से शादी करी और इनके साथ भी उनका काफी लंबे समय से चक्कर चल रहा था।

मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता बाली से शादी सन 1979 मैं किए थे इन दंपत्ति को चार संताने प्राप्त हुई जिनका नाम उन्होंने
महाक्षय चक्रवर्ती
दिशानी चक्रवर्ती
नमाशी चक्रवर्ती
ऊष्मे चक्रबोर्ती

Read Also – Rahul gandhi biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग में mithun chakraborty biography in hindi के विषय में बात किया अगर आपको यह विषय पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देंगे।

Leave a Comment