रश्मिका मंदाना के बारे में जानकारी 2021 | Rashmika mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना के बारे में जानकारी | Rashmika mandanna biography in hindi | rashmika mandanna wikipedia in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं रश्मिका मंदाना के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है rashmika mandanna biography in hindi। रश्मिका मंदाना का नाम हम सभी ने सुना है और हम ऐसे बहुत सारे लोगों को बहुत पसंद भी हो गई इस वजह से गूगल पर तरह तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि rashmika mandanna wikipedia in hindi | rashmika mandanna life story in hindi। इसलिए मैं आपको उनके बारे में बताऊंगा ।

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक राज्य की कोडागु शहर के अंदर हुआ था। रश्मिका मंदाना के पिता का नाम माता मंदाना है तथा इनकी माता का नाम सुमन मंदाना है। रश्मिका मंदाना अपनी आरंभिक शिक्षा कूर्ग पब्लिक स्कूल जो कोडागु में स्थित है तत्पश्चात उसके पश्चात उन्होंने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के लिए मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट मैं अपना दाखिला कराया तत्पश्चात उन्होंने अपना दाखिला मनोविज्ञान पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में डिग्री प्राप्त करने के लिए रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में लिया।

Rashmika mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना को बचपन से ही फिल्मों में कार्य करने का शौक रहता था जिस वजह से उन्होंने सन 2012 में मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा और उन्होंने सन् 2014 में क्लीन एंड क्लियर टाइम्स फ्रेश फेस ऑफ इंडिया के प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा इस प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया तभी से रश्मिका मंदाना क्लीन एंड क्लियर ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बन गई

रश्मिका मंदाना मॉडलिंग की दुनिया में अधिक शौहरत मिलने की वजह से फिल्म निर्माताओं की नजर उनके ऊपर गए जिस वजह से रश्मिका मंदाना को मात्र 19 वर्ष की आयु में ही उनकी प्रथम फिल्म मिली जिसका नाम किरिक पार्टी था यह फिल्म उनकी प्रथम फिल्म चाहिए इसके बावजूद भी यह लोगों को बेहद पसंद आई और इस फिल्म को बनाने के लिए मात्र 4 करोड रुपए खर्च हुए तथा यह फिल्म की कमाई 50 करोड़ से भी अधिक हुए जिस वजह से इतना पैसा कमाने वाली पहले कन्नड़ फिल्म बनी यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई।

सन 2018 में रश्मिका मंदाना को उनकी दूसरी फिल्म आई उस फिल्म का नाम गीता गोविंदम फिल्म दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म के बनाने के लिए मात्र 5 करोड़ का खर्चा हुआ लेकिन यह फिल्म 130 करोड़ रुपए कमाए और सिनेमाघरों में 100 दिनों से अधिक तक इनकी फिल्म लकी रहे और दर्शकों द्वारा उनके फिल्म को बेहद पसंद किया जाता रहा और रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता इसी फिल्म से और अत्यधिक बढ़ गए और लोगों को उनका किरदार तथा यह बेहद पसंद आने लगी।

इनकी साउथ की फिल्मों को हिट होते देख उनके बॉलीवुड में भी फिल्में मैं कार्य करने के लिए उनको ऑफर आने लगे इसलिए उनकी आने वाली फिल्म मिशन मजनू जो बॉलीवुड में रिलीज होगी वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ है।

रश्मिका मंदाना जब अपनी पहली फिल्म किरिक पार्टी में अभिनय कर रहे थे तब उनके एक साथ कलाकार जिसका नाम रक्षित शेट्टी था वह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और बहुत ही कम समय में उन्होंने सगाई कर ली लेकिन यह दोनों शादी ना कर सके यह दोनों कब अलग हुई इसका कुछ खबर नहीं लेकिन सन 2018 में रश्मिका मंदाना की मां ने मीडिया के सामने इन दोनों की सगाई टूट जाने की खबर रखें।

रश्मिका मंदाना एक फिल्म मैं अपने करने के लिए वर्तमान समय में एक से दो करोड़ रुपए तक का चार्ज करती है और रश्मिका मंडाना संपूर्ण संपत्ति 280000000 की है।
रश्मिका मंदाना को घूमना फिरना बेहद पसंद है लेकिन उनके पसंदीदा जगह लंदन है । रश्मिका मंदाना को अभिनेता में रजनीकांत रणवीर सिंह शाहरुख खान और सुदीप पसंदीदा है तथा अभिनेत्री में इनको एम्मा वाटसन पसंद है।

  • सन 2016 किरिक पार्टी
  • सन 2017 में अनजानीपुत्र चमक
  • सन 2018 में चलो गीता गोविंदम देवदास
  • सन 2019 में यजामना डियर कॉमरेड
  • सन 2020 सरीलेरू निकेवरू तथा भीष्मा
  • सन 2021 में पूरा गू सुल्तान पुष्पा द राइज

यह सभी फिल्में रश्मिका मंदनना द्वारा की गई है तथा सन् 2022 में आने वाली फिल्में मिशन मजनू तथा adavaallu meeku johaarlu है।

रश्मिका मंदाना ने अपने हाथ पर irreplaceable नाम का टैटू कराया है जिसका अर्थ निकल कर आता है स्थिर बेबदल या सदा एकसा

यह इस टैटू की मदद से वह शायद यह बताना चाहती हैं कि यह बदलतीI बदलती दुनिया में एक स्थिर रहना पसंद करती हैं और जिसका अर्थ निकल कर आता है कि उनकी जगह और कोई नहीं ले सकता

रश्मिका मंदाना आयु मात्र 25 वर्ष की है वह इतने कम वर्ष की आयु इतनी अधिक सफलता पाने वाली है अभिनेत्री बन चुकी है

रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म 50 करोड़ कमाई थी

मॉडलिंग में यह बहुत ही कम समय में ख्याति पा चुकी थी जिस वजह से कई सारे फिल्म निर्माता इनको अपनी फिल्म में कार्य देना आरंभ किए

रश्मिका मंदाना वर्तमान समय में नेशनल क्रश के रूप में भी घोषित कर उठे हैं क्योंकि वर्तमान समय के नौजवानों को यह बेहद पसंद आती हैं जिस वजह से इनको इंटरनेशनल क्रश के नाम से भी बुलाया जाने लगा।

कर्नाटक में जन्मे रश्मिका मंदाना वर्तमान समय में बॉलीवुड के भी कई सारे फिल्मों में अभिनय कर रही हैं।

अवार्ड

रश्मिका मंदाना को किरिक पार्टी के लिए सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ अभिनेत्री का अवार्ड जीता अंजनी पुत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता

गीता गोविंदम के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड
डियर कॉमरेड के लिए बिहिनवुड्स स्वर्ण पदक जीता तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स चॉइस तेलुगू

Read Also – Chanakya biography in hindi

निष्कर्ष 

दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग में लिखकर बताएं rashmika mandanna biography in hindi। अगर आपको इन के बारे में जानकारी जानकर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब अवश्य देंगे

Leave a Comment