दोस्तों हम आज आपको हमारे बहुत ही प्रसिद्ध निशानी लाल किले के बारे में जानकारी देंगे अर्थात आज का हमारा विषय है red fort information in hindi। लाल किला देखा तो बहुत सारे लोगों ने होगा लेकिन उसके बारे में अभी पूरी जानकारी लोगों को नहीं है इसलिए गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते हैं जैसे कि information of red fort in hindi , information on red fort in hindi
तो चलिए शुरू करते हैं
लाल किला के बारे में जानकारी | Red Fort Information In Hindi | information of red fort in hindi

लाल किला एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल बन चुका है वर्तमान समय में जहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है लेकिन प्राचीन काल में ऐसा नहीं था यह पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा सन 1639 में बनाया गया था उन्होंने इसे इसलिए बनवाया था क्योंकि यह अपनी राजधानी शाहजहानाबाद के महल के रूप में इसे तैयार करवाया था।
लाल किला को लाल किले के नाम से इसलिए जानते हैं क्योंकि इसकी दीवारें लाल बलुई पत्थरों से निर्मित है जिस वजह से इसे लाल किले के नाम से जाना जाता है। यह किला 1546 में निर्मित सलीम गढ़ किले के बिल्कुल करीब है जिससे शाह सूरी ने बनवाया था।
यह किला शाहजहां द्वारा बनवाया गया था ताकि मुगलों की शिल्पकला के बारे में लोगों को अच्छी तरह से पता चले और यह एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है मुगलों की शिल्प कला के लिए क्योंकि इसमें कई तरह की शिल्प कलाओं का इस्तेमाल करके इसे बहुत ही अच्छी तरीके से तैयार किया गया है।
लाल किला पर आखिरी सम्राट बहादुर शाह जफर था उसके बाद हमारे भारत पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया था जिस वजह से मुगल सम्राट शासक खत्म हो चुका था।
वर्तमान समय में लाल किला हम सभी भारत वासियों के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है क्योंकि यहां पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण होता है जो हम सभी भारत वासियों के लिए बहुत सम्मान की बात है।
लाल किले पर जो भी कलाकृतियां की गई है वह सभी वर्तमान समय में भी बहुत प्रसिद्ध है और प्राचीन काल में भी बहुत प्रसिद्ध थी और इन्हीं रचनाओं को बनाने वाले उस्ताद अहमद लाहौरी जी थे जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से इन कलाओं को प्रदर्शित किया।
लाल किला यमुना नदी के तटों पर बना है जो हमारे देश की पवित्र नदियों में से एक मानी जाती है। इस प्राचीन धरोहर को बनाने के लिए पूरे 10 साल का समय लगा था उसके पश्चात यह बनकर तैयार हुआ।
शाहजहां के बाद औरंगजेब ने मुगल साम्राज्य शासक किया तब लाल किला अपना चमक होने लगा और उसमें कई तरह की छाती और नुकसान होने लगे हम आपको बता दें कि शाहजहां के शासनकाल में लाल किले पर चांदी की छत हुआ करती थी लेकिन औरंगजेब के समय पैसा जुटाने के लिए उन चांदी की छतों को तांबे की छतों से बदल दिया गया और उसके पश्चात 1793 में एक पारसी सम्राट नादिरशाह ने लाल किले पर कब्जा कर लिया और वहां पर स्थित जितने भी मूल्यवान वस्तु है तो उन सभी कुछ छीन लिया जिस वजह से लाल किले को बहुत क्षति पहुंची और उसकी सभी शोभा कम हो गई।
हमारे भारत देश के मराठों ने मुगल साम्राज्य के 16 वे सम्राट शाह आलम को हराकर लाल किले पर कब्जा कर लिया और 20 वर्षों तक लाल किले पर शासक और राज किया उसके पश्चात मराठों को अंग्रेजों ने पारस कर दिया और वहां पर स्थित जितने भी मूल्यवान वस्तु की थी वह सभी लूट लिए जिनमें कोहिनूर हीरा भी शामिल था जिस वजह से हमारे देश के कोहिनूर हीरा छीन लिया गया।
लाल किला हमारे भारत देश में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है और यह हमारे दिल्ली की शान के रूप में भी वहां पर खड़ा है क्योंकि वहां पर हमारे प्रधानमंत्री द्वारा हमारा शान राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाता है और इस की सजावट इतनी प्रसिद्ध है क्योंकि इसकी सजावट के लिए संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।
लाल किले के अंदर तीन द्वार है और इस की सजावट पूरे देश में प्रसिद्ध है यह हमारे दिल्ली की एक सबसे शानदार किलो में से एक है जिस वजह से यहां पर प्रतिदिन लाखों की भीड़ आती है इस स्थान को देखने के लिए क्योंकि इस की सजावट पूरे देश में फैली हुई है।
लाल किले के अंदर बहुत ही खास महल है जो अलग-अलग हिस्सों में बने हुए हैं मैं आपको उनको एक एक करके बताता हूं।
- रंग महल
यह महल सम्राट की पत्नियों के लिए बनाया गया था जहां पर उनकी पत्नियां रहती थी इस महल के नीचे नदी की एक धारा बहती थी जिस वजह से गर्मी के मौसम में यह तापमान को बरकरार रखती थी और इस की सजावट उज्जवल रूप से करने के बाद इसका नाम पैलेस ऑफ कलश रख दिया गया जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हुआ।
- खस महल
यह महल मुगल सम्राटों का खास निवास स्थान हुआ करता था इसमें तीन कक्ष के बैठने सोने और विश्राम करने के लिए।
- दिल्ली गेट
यह एक सार्वजनिक गेट के रूप में स्थित है यह देखने में में लाहौरी गेट के जैसे ही दिखाई देता है अर्थात दोनों सामान लगते हैं देखने में यह किले के दक्षिणी दिशा में स्थित है
- हीरा महल
हीरा महल लाल किले के दक्षिणी दिशा में स्थित है इसका निर्माण बहादुर शाह द्वितीय ने कराया था ऐसा बताया जाता है कि इस महल में एक बहुत ही बेशुमार कीमती हीरा रखा गया था जो कोहिनूर हीरे से भी अधिक मूल्यवान था लेकिन इसको 18 सो 97 के विद्रोह के दौरान तोड़ दिया गया।
- हमाम
यह एक ऐसी इमारत है यहां पर मुगल सम्राट स्नान किया करते थे इस स्थान को स्नान के लिए इस्तेमाल किया जाता था इस इमारत में सभी कच्छ मौजूद है जैसे ड्रेसिंग रूम स्नान करने के लिए कच्छ नलों से निकलता हुआ गर्म पानी उस समय के जितने भी सम्राट हुआ करते थे वह सभी अपने नहाने के जल में गुलाब जल का इस्तेमाल किया करते थे यह सभी सुविधाएं इस इमारत में मौजूद थे।
Read Also – Sunflower Information In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों पर हमने आपको इस ब्लॉग में बताया red fort information in hindi। यदि आपको यह पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि पर आपका कोई सवाल है तो वह आप हमें कमेंट कर सकते हैं और यदि आप चाहते हैं कि हम किसी अन्य सवाल पर भी आपको जानकारी दे तो उसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं।