दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं भेड़ के बारे में अर्थात आज का हमारा विषय है sheep information in hindi। बहुत सारे लोगों को भेड़ और बकरी में कन्फ्यूजन रहता है इसलिए मैं आज आपको संपूर्ण जानकारी दूंगा बेड के बारे में क्योंकि गूगल पर बहुत सारे सर्च होते हैं जैसे कि information about sheep in hindi , sheep in hindiइसलिए इस एक ही ब्लॉग में आज आपकी सारी सवालों का जवाब मिल जाएगा
चलिए शुरू करते हैं
भेड़ के बारे में जानकारी | sheep information in hindi | sheep in hindi

भारत एक ऐसा देश है जहां पर भेड़ बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती हैं कई लोगों को लगता है कि भेड़ और बकरी एक ही जानवर को बोलते हैं लेकिन ऐसा नहीं है भेड़ और बकरी में बहुत सारे अंतर होते हैं।
भेड़ एक पालतू जानवर है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान पालते हैं। किसानों के साथ-साथ भेड़ को व्यापारियों द्वारा भी पाला जाता है क्योंकि एक बहुत ही अच्छा जरिया है व्यापार करने का।
ठंडी के मौसम में हम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं वह सभी भेड़ के बालों का उपयोग करके बने हुए रहते हैं। इसीलिए बाजार में भेड़ के बालों के बने कपड़े बहुत ज्यादा मांग में रहते हैं क्योंकि यह एक ऐसा जानवर है जिनका बाल हमें ठंडी से बचाता है।
भेड़ के पास चार टांगे होती हैं वह उनकी मदद से चलता और भागता है। भेड़ के पास एक पूछ होती है जिसका इस्तेमाल वह अपने शरीर पर बैठे कीड़े मकोड़ों को हटाने के लिए करती है।
भेड़ की आयु हमारे इस धरती पर लगभग 8 वर्ष की होती है एवं कुछ नस्लों की भेड़े 8 वर्ष से अधिक जीवित रह लेती। भेड़ सकाहारी भोजन खाते हैं यह भोजन में पत्ते अनाज एवं रोटियां भी खा लेते हैं।
भेड़ों के शरीर के ऊपर ऊन रहता है जो समय के अनुसार बढ़ते रहते हैं और उनको काटा जाता रहता है। भेड़ के उनका इस्तेमाल करके बहुत सारी कंपनियां इनकी वस्त्र बनाती हैं जो ठंडी के मौसम में में गर्मी प्रदान करती हैं इसलिए कई स्थानों पर भेड़ों का व्यापार किया जाता है।
भेड़ बच्चों को हम मेमना बोलते हैं जो 1 वर्ष में दो पैदा होते हैं। जहां पर अधिक मात्रा में बड़े पाली जाती है उनका एक ही मकसद रहता है उन से उत्पन्न होने वाले ऊन को अधिक से अधिक व्यापार किया जाए।
ऊन पैदा करने की क्षमता हर भेड़ की अलग अलग होती है उन पर निर्भर करती है कि कौन सी भेड़ कितना अधिक उम्र पैदा करेगी। जो नस्लें की भेड़ उत्पाद नहीं कर पाती उनका उपयोग मांस प्राप्त करने के लिए किया जाता है और कई भेड़ों का इस्तेमाल दूध निकालने और दूध प्राप्त करने के लिए भी होता है।
भेड़ का दूध बहुत अधिक पौष्टिक होता है क्योंकि इसमें सबसे अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और इसके दूध में हमारे शरीर कई बीमारियों को दूर करने की क्षमता पाई जाती है यदि आप भेड़ के दूध को प्रतिदिन पीते हैं तो आपके शरीर से 36 तरह की बीमारियां दूर हो सकती है।
यह एक चार पैरों वाला पालतू जानवर है जिसके पैर में दो उंगलियां होती हैं उसके उंगलियों में एक ग्रंथि पाई जाती है। इसके पैर में एक खुर होता है जो इसको चलने और भागने में मदद करता है और यह पहाड़ों पर भी बहुत ही आसानी से चल पाती हैं क्योंकि इनका खुर दो भाग में विभाजित रहता है जो इनको ऊपर चढ़ने में बहुत मदद करता है।
पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक मात्रा में भेड़ों को पाला जाता है क्योंकि वहां पर गर्मी के मौसम में खिलाने के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध रहता है और ठंडी के मौसम में उसे पालने वाले किसानों एवं अन्य मनुष्य को गर्मी का अनुभव होता है क्योंकि भेड़ों की अधिक मात्रा से उसके आसपास के इलाके थोड़े गर्म रहते हैं।
पहाड़ी लोग भेड़ के शरीर पर उत्पन्न होने वाले ऊनो का व्यापार करते हैं। क्योंकि यह लोग बहुत ही अधिक मात्र में भेड़ों का पालन करते हैं।
भेड़ की याददाश्त बहुत तेज होती है यदि यह किसी भी वस्तु या चीज को एक बार देख लेती है तो वह कई सालों तक उसे भूलती ही नहीं है।
इनके सुनने की क्षमता बहुत तीव्र होती है यह बहुत ही आसानी से दूर किसी भी आवाज को सुन सकती हैं। भेड़ हमेशा कुछ ना कुछ खाती रहती हैं इसलिए हमारे भारत देश में एक कहावत है कि इसका मुंह भेड़ों के जैसा हमेशा चलता रहता है।
भेड़ के ऊपर सींग नहीं पाई जाती लेकिन इनकी कई नस्ले ऐसे भी हैं जिनके सर पर सींग पाई जाती है लेकिन अधिकांश भेड़ों में सींग नहीं होती।
भेड़ के उनमें एक लेनोलिन नमक तेल पाया जाता है जिनका उपयोग कॉस्मेटिक पदार्थों को बनाने के लिए होता है इसलिए हमारे भारत देश में भेड़ को पालने की संख्या बढ़ती जा रही है।
अभी तक पूरी दुनिया में चीन में सबसे अधिक भेड़े पाई जाती हैं । इन भेड़ों को शिकारी जानवरों से खतरा होता है क्योंकि यह उन को मारकर खा जाते हैं।
भारत देश में भेड़ सबसे अधिक ऊन मांस और दूध निकालने के लिए किया जाता है। सभी व्यापारी इनको वर्तमान समय में इसीलिए पाल रहे हैं क्योंकि इनसे उनको बहुत अधिक मुनाफा प्राप्त होता है।
पूरी दुनिया में पेड़ों की 40 से अधिक नस्लें मौजूद हैं यह अपने नस्लों के अनुसार मांस दूध और ऊन उत्पाद करती हैं इसीलिए कई स्थानों पर इनको पालने के लिए अच्छी नस्ल को देखा जाता है।
पूरी दुनिया में एक बिलियन से अधिक भेड़ मौजूद है। यह एक ऐसा जानवर है जिसे झुंड में रहना बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए यह अपने चारागाह में चलना बहुत आसान रहता है। यह एक दूसरे के करीब रहना बहुत पसंद करती हैं इसलिए इनको हमेशा झुंड में ही रखा जाता है। एक मादा भेड़ 1 साल में 2 बच्चों को जन्म देती है और इसी तरह यह आने वाले 8 वर्षों में भी करती हैं।
Read Also – About Ostrich In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग तो मैं लिखकर बताया sheep information in hindi। अगर आपको यह पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आप चाहते हैं कि हम इसी तरह के sheep information in hindi अन्य विषय पर भी जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।