उदित नारायण जी के बारे में जानकारी 2021 | Udit narayan biography in hindi

दोस्तों आज का हमारा विषय है उदित नारायण के बारे में जानकारी अर्थात आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे udit narayan biography in hindi| उदित नारायण के बारे में सभी को संपूर्ण जानकारी नहीं है जिस वजह से गूगल पर प्रतिदिन इस तरह के सर्च होते रहते हैं जैसे कि udit narayan history in hindi , udit narayan hindi songs list इसलिए मैं आज आप कौन के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा|

तो चलिए शुरू करते हैं

उदित नारायण जी के बारे में जानकारी | Udit narayan biography in hindi | udit narayan history in hindi

INFOGYANS

नारायण का जन्म 1 दिसंबर सन 1955 में बिहार के एक वैसी गांव में वह गांव उनके नाना नानी का था| इनका परिवार एक ब्राह्मण परिवार था इनके पिता का नाम हरे कृष्ण झा था तथा उनकी माता का नाम भुनेश्वरी देवी था इनके पिता एक किसान थे तथा उनकी माता एक लोक गायिका थी जिस वजह से उदित नारायण भी गायिका कैरियर के लिए बहुत प्रोत्साहित किए गए|

उदित नारायण की आरंभिक शिक्षा उनके ही गांव में जागेश्वर हाई स्कूल में हुआ था तत्पश्चात उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई काठमांडू मैं हुई थी| उदित नारायण का विवाह दीपा नारायण झा से हुआ था वर्ष 1985 में इन दंपति को एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका जन्म 6 अगस्त 1987 हुआ और जिसका नाम इन्होंने आदित्य नारायण रखा जो वर्तमान समय में एक प्लेबैक गायक है|

उदित नारायण जी के सामने एक समस्या उत्पन्न होकर आई सन 2006 में जो थी की रंजना नारायण ने उदित नारायण की पहली पत्नी होने का दावा किया को लेकर उदित नारायण ने हमें इस बात को मानने से इंकार कर दिया लेकिन अंततः उन्होंने उनको अपनी पत्नी स्वीकार किया और जिंदगी भर ध्यान रखने का वादा दिया| उदित नारायण के पुत्र आदित्य नारायण ने साल 2020 में श्वेताअग्रवाल से शादी की|

उदित नारायण सन 1970 से अपने करियर की शुरुआत की उस समय वह रेडियो में मैथिली गाने गाया करते थे| हम आपको बता दें कि मैथिली भाषा जो बिहार नेपाल झारखंड मैं अत्यधिक बोली जाती है यह एक इंडो आर्यन भाषा है|

इसके बाद उदित नारायण अपने आगे की संगीत के करियर के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए वह मुंबई आ गए| उदित नारायण सन 1980 में अपने रोड करियर की शुरुआत की उस समय राजेश रोशन एक संगीत निर्देशक थे उन्होंने इनके हुनर को पहचाना और उनीस-बीस फिल्म के लिए उनको बैकस्टेज मोहम्मद रफी के साथ गाना गाने का अवसर दिया|

उदित नारायण ने देवानंद के लिए एक दोहा गया था और उसके पश्चात ही उदित नारायण को सन्नाटा फिल्मी गाने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने फिल्मी गाने को गाया और उसके बाद सन 1983 में उनको बड़े दिलवाला फिल्म में गाने का अवसर प्राप्त हुआ और साथ ही उन्होंने अन्य कई फिल्मों में भी ने गाए हैं|

1983 के बाद उदित नारायण को लता मंगेशकर जी के साथ गाने का अवसर प्राप्त हुआ और उस गाने की निर्देशक आर डी बर्मन जी थे| और इसके बाद उदित नारायण और भी कई सारे मशहूर सिंगर के साथ गाने गाए किशोर कुमार वार्ड करी बप्पी लाहिड़ी इत्यादि लोगों के साथ गाने गाए और के पूरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन आया जब इनको कयामत से कयामत तक फिल्म के सभी गाने गाने का अवसर प्राप्त हुआ इस फिल्म में इन्होंने अलका याग्निक के साथ मिलकर सभी गाने और इन गानों को फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है|

उदित नारायण एक ऐसे गायक है जो बैकस्टेज में सबसे ज्यादा सफल है उन्होंने कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज जैसे पुकार धड़कन लगान देवदास इत्यादि हिट फिल्मों में अपने गाने दिए हैं| उदित नारायण जी को टक्कर देने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था अकेले ही गुड के सभी फिल्मों में अपनी बेहतरीन आवाज दिया करते थे लेकिन कुमार सानू के आने के बाद उनकी आवाज फिकी पर और कुमार सानू ज्यादा से ज्यादा गाना गाने लगे|

उदित नारायण ने कई सारे बेहतरीन गाने दिए हैं उन्होंने 15000 से अधिक गाने वह भी 33 भाषाओं में जिस वजह से यद्यपि मैं आपको उन सभी गानों के बारे में बताऊंगा तो यह पोस्ट अत्यधिक लंबा हो जाएगा जिस वजह से मैं उनके 10 बेहतरीन गानों के बारे में आपको जो है: पहला नशा, जादू तेरी नजर, ए मेरे हमफर ,में यहां हूँ ( फिल्म वीर जारा), घर से निकलते ही, मितवा, तेरे नाम, ए अजनबी तू भी कही, चाँद छुपा बादल में, आये हो मेरी जिंदगी में|

उदित नारायण वर्तमान समय में सिर्फ गायकी से अपनी कुल संपत्ति डेढ़ सौ करोड़ की बना ली है और वह प्रतिवर्ष 15 करोड के आसपास की कमाई करते हैं|

उदित नारायण को कई सारे भारतीय एवं नेपाली इस कार्य से सम्मानित किया गया है
उनको पद्मश्री, पद्मभूषण, स्पेशल जूरी सेल्यूट अवार्ड जो रेडियो मिर्ची की तरफ से दिया गया था, फर्स्ट मोहम्मद रफी, एवं अन्य कई सारे कर दिए गए हैं

उदित नारायण जी पर भी एक ऐसे विवाद की समस्या का सामना करना पड़ा जो था कि उनकी पहली पत्नी का| जब उनकी पहली पत्नी के बारे में तब कई तरह की समस्या सामने आए उन्होंने उनको अपने पत्नी मानने से इनकार कर दिया तब बिहार महिला आयोग ने उनको समझौता करने के लिए 48 घंटे का समय दिया|

उदित नारायण के गाने वर्तमान समय में भी बहुत सारे लोगों को सुनना पसंद है क्योंकि इनकी आवाज बहुत सुरीली दी है जिस वजह से इनके द्वारा गाए गए सभी गाने समय के हिट गाने हुआ करते थे| उदित नारायण सन 2007 में इंडियन आईडल 3 के जजस्वरूप आए थे | हम आपको यह भी बता दें कि उदित नारायण सन 1985 में नेपाली फिल्म में गानों में अभिनय किया था इस फिल्म का नाम कुसुमे रुमाल था यह फिल्म कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी थी|

Read Also – Ramdhari singh dinkar biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग में बताया udit narayan biography in hindi| अगर आपको उनके बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment