Valentine Day History in Hindi 2023 | Valentine day Kyu Manaya Jata Hai

तो दोस्तों Valentine’s Day तो हम सब मनाते है लेकिन कहि बार आपके दिमाग ये सवाल आया होगा Valentine’s Day क्यों मनाया जाता है? इसके इतिहास क्या है? उसके कुछ facts और अपनी Girl Friend या boy friends को celebration कैसे करते है? इसके बारे में आज हम बात करने वाले है Valentine day History Hindi तो पोस्ट को सुरु से लेके last तक पूरा पढ़े ।

Valentine day Kyu Manaya Jata Hai ? | Valentine Day History in Hindi

Valentine Day Information in Hindi

February के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। प्यार को शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता और ना ही इसकी कोई परिभाषा है, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। ये तो एक ऐसा खूबसूरत एहसास है । जो दो लोगो को बहुत गहराई से आपस में जोड़ता है।

ये एक ऐसा बंधन है । जो दो लोगों को रूह की गहराई से बांध देता है। प्यार आसानी से किसी से हो तो सकता है पर आसानी से ख़त्म नहीं होता, प्यार को सिर्फ वो महसूस कर सकता है । जो सच में किसी से सच्चा प्यार करता है। प्यार सिर्फ दिल की आवाज सुनता है। दिल की धड़कनों को महसूस करता है, प्यार एक समर्पण है जिसमे इंसान अपने प्यार के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाता है। प्यार एक ऐसी तपस्या है जिसमे इंसान अपनी सारी खुशियां, अपने सारे ऐशो आराम अपने प्यार के लिए कुर्बान कर देता है।

प्यार सिर्फ प्रेमी प्रेमिकाओं तक सीमित नहीं है। प्यार किसी भी इंसान को किसी के भी हो सकता है। प्यार किसी को भी, किसी से भी, किसी भी उम्र में और कहीं पर भी हो सकता है, प्यार धर्म, जाति, रंग, रूप, अमीरी, गरीबी नहीं देखता, प्यार तो बस प्यार है, ये तो बस हो जाता है।

Read Also : Killer Attitude Status Dadagiri

Valentine Day क्यों मनाते हैं?

हमारे देश में सभी त्यौहार बहुत धूम धाम से मनाए जाते हैं। हर तोहार के पीछे कुछ ना कुछ कहानी होती है। इसलिए भारत में वेलेंटाइन डे भी बहुत ही खुशी से मनाया जाता है.इस दिन को लोग प्यार का दिन कहते हैं ।

Valentine Day के पीछे भी एक कहानी है। जिसके बारे में शायद आप लोगों को पता नहीं होगा, तो आज मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा कि आखिर हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं। Valentine Day History की बात करे तो एक बहुत ही लम्बी कहानी है, लेकिन आप लोगो को sort में बताने की कोशिस करूंगा।

Valentine day History hindi

ये एक यूरोप के लोगो की कहानी है । जो बिना शादी के रहते थे और बच्चे भी पैदा करते थे। मतलब की स्त्री और पुरुष को एक दूसरे के साथ रहने के लिए शादी करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन यूरोप में कुछ ऐसे भी व्यक्ति थे । जो इस प्रकार प्रथाओ को पसंद नहीं करते थे, उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति थे जिनका नाम Valentine था ।

Valentine ने सभी लोगो को शादी करवाने का फैसला कर लिया था, जब कोई भी ऐसे couple चर्च में आते थे तो Valentine उनकी शादी करा देते थे।तब उस राज्य का राजा Claudius को ये बात का पता चला, राजा क्लॉडियस ने वैलेंटाइन को बुलाने का हुकुम किया ।

जब वैलेंटाइन दरबार में पहुंचा तो Claudius ने बहुत ही प्यार से समझाया आप इसे बिलकुल बंद कर दो, लेकिन वैलेंटाइन ने बोल दिया आपको जो करना है । वो कर सकते है और मैं यहां से जाता हूं, तो राजा ने तुरंत फैसला सुना दिया की वैलेंटाइन को फांसी की सजा दी जाये। वैलेंटाइन को 14 फरवरी 498 मृत्युदंड दिया, और Valentine ने जिनकी शादी करवाई थी उन्होंने जिस दिन Valentine फाँसी हुई थी उसी दिन को Valentine Day के रूप में मनाना शुरू कर दिया, India के लोग Valentine Day की कहानी से अनजान बिना किसी वजह से सालों से Valentine Day को मनाते आ रहे हैं।

वैलेंटाइन को 14 फरवरी 498 मृत्युदंड दिया, और Valentine ने जिनकी शादी करवाई थी उन्होंने जिस दिन Valentine फाँसी हुई थी उसी दिन को Valentine Day के रूप में मनाना शुरू कर दिया, India के लोग Valentine Day की कहानी से अनजान बिना किसी वजह से सालों से Valentine Day को मनाते आ रहे हैं ।

Valentine Week List

DateValentine Week List
7th Feb 2022Rose Day
8th Feb 2022Propose Day
9th Feb 2022Chocolate Day
10th Feb 2022Teddy Day
11th Feb 2022Promise Day
12th Feb 2022Hug Day
13th Feb 2022Kiss Day
14th Feb 2022Valentine’s Day

भारत में वैलेंटाइन डे का त्यौहार 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को special name दिया गया है.

  • 7th february Rose Day , इस दिन हम जिसे प्यार करते है उन्हें rose gift करते है।
  • 8th february Propose Day , आप जिसको भी प्यार करते है और उसे propose करता चाहते है तो आप कर सकते है, प्रोपोज़ करने के लिए बेस्ट है।
  • 9th February Chocolate Day , इस दिन अपने friends या अपने lover को chocolate देते है।
  • 10th february Teddy bear Day इस दिन आप जिसे प्यार करते है उसको को gifts देते है.
  • 11th February Promise day इस दिन अपने life पार्टनर को साथ निभाने का वादा और कसमे दे सकते है।
  • 12th February Hug Day इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है हर लम्हे को याद गार बनाते की कोसिस करते है।
  • 13thFebruary Kiss Day इस दिन अपनी feelings को एक दूसरे से साथ share करते है।
  • 14th February Valentine Day इस दिन सभी lovers एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है, गिफ्ट दे कर celebrate करते है।

Valentine Day Status Shayari Quotes In Hindi

लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे,
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको,
हो के तेरी मैं सनम,
आज अपना बना लूँ तुझको..!!

तू मिले या ना मिले,
ये मेरे मुक़द्दर की बात हैं,
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे अपना सोचकर..!!

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊ,
मैं तुझ से शुरू होकर तुझ मे ही ख़त्म हो जाऊ..!!

कितनी खुबसूरत सी,
लगने लगती हे जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आके,
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे..!!
Will u be my Valentine?

मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू,
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू..!!
हैप्पी वैलेंटाइन डे

कहते है इश्क एक गुनाह है,
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है..!!
हैप्पी वैलेंटाइन डे

जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं..!!
Happy Valentine Day

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है..!!
Happy Valentine Day

हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया..!!

तो दोस्तों इस Valentine Day कुछ इस तरह से मनाया जाता है, आशा करता हूँ कि valentine day बारे में आपको पूरी जानकारी मिल ही गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट ”Valentine day History in Hindi” पसंद आई है तो हमें Comment करके जरूर बताएं, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social media पर जरूर Share करें

Leave a Comment